Haryana 10th Board Topper Marksheet: पानीपत के अक्षत सेहरावत ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में 3 सब्जेक्ट में मिले 100 अंक, मार्कशीट देख हैरान रह जाएंगे

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पानीपत के अक्षत सेहरावत हरियाणा टॉपर लिस्ट में शामिल है. अक्षत पानीपत स्कूल के छात्र है. आइए अक्षत की मार्कशीट देखते हैं...

10th topper Akshat Sehrawat
10th topper Akshat Sehrawat

न्यूज तक

follow google news

Haryana Board Topper Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 4 छात्रों ने 496 अंक पाकर पहली रैंक हासिल की है. वहीं दूसरी रैंक पानीपत के अक्षत सेहरावत ने हासिल की है. अक्षत सेहरावत, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत) स्कूल के छात्र है. आइए अक्षत की मार्कशीट देखते हैं...

Read more!

छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस बार परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 92.49% बच्चे पास हुए हैं.

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रोहित, माही, रोमा, तानिया ने पहली रैंक हासिल की है. नाम शामिल है. आप उनके नाम पर क्लिक कर उनकी मार्कशीट देख सकते हैं.  

पानीपत के अक्षत को मिली दूसरी रैंक

  • नाम: अक्षत सेहरावत
  • जन्म तिथि: 12/05/2010
  • लिंग: पुरुष (M)
  • कक्षा: 10वीं
  • पिता का नाम: कृष्णन
  • माता का नाम: सीमा
  • कुल अंक: 496
  • स्कूल का नाम: (14231) आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत)

अक्षत के विषयवार अंक

  • हिंदी (HIN): 097
  • अंग्रेजी (ENG): 100
  • गणित (MAT): 100
  • सामाजिक विज्ञान (SOS): 100
  • विज्ञान (SCT): 098
  • संस्कृत (SAN): 098
  • सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)

अक्षत सेहरावत की मार्कशीट

Haryana Board Topper Marksheet: अंबाला की माही ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में मिले 497 अंक, 2 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की रोमा ने हरियाणा बोर्ड में 10वीं में किया Top, नंबर देख उड़ जाएंगे होश, यहां देखें मार्कशीट

    follow google news