Haryana Board Topper Marksheet: अंबाला की माही ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में मिले 497 अंक, 2 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

Haryana Board 10th Topper Mahi Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें अंबाला की माही ने टॉप किया है. उनकी मार्कशीट सामने आ गई है...

Haryana Board 10th Topper Mahi Marksheet

Haryana Board 10th Topper Mahi Marksheet

न्यूज तक

17 May 2025 (अपडेटेड: 17 May 2025, 02:21 PM)

follow google news

Haryana Board 10th Topper Mahi Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस साल लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है. कुल 92.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार अंबाला की माही ने 10वीं कक्षा में हरियाणा टॉप किया है. आइए माही की मार्कशीट देखते हैं. 

Read more!

अंबाला की माही बनीं HBSE 10th टॉपर

इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं में अंबाला की माही ने टॉप किया है. उनकी मार्कशीट सामने आ गई है, जिसमें उनके शानदार अंक दिख रहे हैं. माही न्यू सरस्वती स्कूल नंगला राजपुताना स्कूल, अंबाला की छात्रा हैं. हालांकि पहली रैंक पर 4 स्टूडेंट रहे हैं. जिन सभी को 497 अंक हासिल हुए है. इनमें रोहित, माही, रोमा, तानिया का नाम शामिल है. 

माही की मार्कशीट: इन विषयों में पूरे 100 नंबर

अंबाला की माही को 2 सब्जेक्ट में 100 में 100 अंक मिले हैं, वहीं तीन विषयों में 99 अंक और एक सब्जेक्ट में 98 अंक मिले हैं. आइए देखते हैं किस विषय में कितने अंक मिलें.

  • हिंदी (HIN): 98
  • अंग्रेजी (ENG): 99
  • गणित (MAT): 100
  • सामाजिक विज्ञान (SOS): 99
  • विज्ञान (SCT): 99
  • PUN: 100
  • सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)
     

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए, छात्र HBSE 10th Result 2025 Link पर क्लिक कर सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Board Topper Marksheet: हिसार के रोहित ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में 497 अंक लाकर किया टॉप, 3 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

    follow google newsfollow whatsapp