Haryana Board 10th Topper Marksheet: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने शनिवार को 10वीं के नतीजों का ऐलान किया. इस सत्र में कुल 92.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की. इन्हीं में से एक हैं पानीपत की रिंकू, जिन्हें 10वीं में 500 में 496 अंक मिले हैं. रिंकू ने दसवीं में दूसरी रैंक हासिल की है. बता दें कि इस बार 6 स्टूडेंट्स ने दसवीं कक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें विषयवार अंक
रिंकू ने अपनी दसवीं (haryana board 10th result 2025) की परीक्षा पानीपत के बुआना लाखु स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दी थी. इस परीक्षा में उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. यहां देखें रिंकू को किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले.
- हिंदी (HIN): 96
- अंग्रेजी (ENG): 100
- गणित (MAT): 100
- सामाजिक विज्ञान (SOS): 98
- विज्ञान (SCT): 98
- महाविद्यालय जीवन कौशल (MHV): 100
- सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)
सभी छात्रों को मिले ग्रेस अंक
बता दें कि इस साल हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 2 लाख 71 हजार 499 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है. वहीं, सरकारी स्कूलों की अपेक्षा निजी स्कूलों के छात्रों ने अधिक सफलता हासिल की है. रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के छात्र भी ग्रामीण छात्रों पर भारी पड़े हैं. खास बात यह रही कि इस बार गणित विषय में सभी छात्रों को 10 ग्रेस अंक दिए गए हैं.
परिवार ने जताया गर्व
रिंकू की इस सफलता पर उनके परिवार ने गर्व जताया है. साथ ही स्कूल ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. वहीं, दसवीं में अच्छे नंबर से लाने पर रिश्तेदार सहित आसपास के सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Board Topper Marksheet: झज्जर की रोमा ने हरियाणा बोर्ड में10वीं में किया Top, नंबर देख उड़ जाएंगे होश, यहां देखें मार्कशीट
Haryana Board Topper Marksheet: हिसार के रोहित ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में 497 अंक लाकर किया टॉप, 3 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर
ADVERTISEMENT