Haryana 10th Board Topper Marksheet: हिसार के रोहित ने हरियाणा बोर्ड 10वीं में 497 अंक लाकर रचा इतिहास, 3 सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर

Haryana Board 10th Topper Marksheet: हरियाणा बोर्ड 10वीं में हिसार के रोहित टॉप किया है. अब उनकी मार्कशीट आई सामने. रोहित को 3 सब्जेक्ट में 100 अंक हासिल हुए हैं.

Haryana Board 10th Topper Marksheet

Haryana Board 10th Topper Marksheet

न्यूज तक

17 May 2025 (अपडेटेड: 18 May 2025, 07:24 AM)

follow google news

Haryana Board 10th Topper Marksheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस बार हरियाणा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 92.49 फीसदी बच्चे पास हुए. हरियाणा बोर्ड 10वीं में हिसार के रोहित टॉप किया है. अब उनकी मार्कशीट आई सामने. रोहित को 3 सब्जेक्ट में 100 अंक हासिल हुए हैं. 

Read more!

रोहित को 3 विषयों में मिले 100 अंक

  • हिंदी (HIN): 97
  • अंग्रेजी (ENG): 100
  • गणित (MAT): 100
  • सामाजिक विज्ञान (SOS): 99
  • विज्ञान (SCT): 98
  • महाविद्यालय जीवन कौशल (MHV): 100
  • सामान्य शिक्षा (GLS): A+ (ग्रेड)

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए, छात्र HBSE 10th Result 2025 Link पर क्लिक कर सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.30 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 96.28 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 92.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 92.83 रही है. पास प्रतिशतता में जिला रेवाड़ी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी, तीसरे स्थान पर महेन्द्रगढ़ तथा नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा.

यहां देखें मार्कशीट

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर "10वीं एग्जाम रिजल्ट 2025" का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना रोल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा. अपना रोल नंबर सही से दर्ज करें और
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेना या प्रिंटआउट निकालना न भूलें.

HBSE Haryana Board 10th Result 2025: जारी हुआ हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, फटाफट यहां करें चेक 

    follow google newsfollow whatsapp