JEE में AIR 4 रैंक, UPSC में AIR 58…फिर अचानक शौक पूरा करने के लिए छोड़ दी IAS की नौकरी, जानिए कशिश मित्तल की अनसुनी कहानी

 Kashish Mittal Ias Biography: JEE में AIR 4 और UPSC में AIR 58 हासिल कर IAS बने कशिश मित्तल ने संगीत के लिए सब कुछ छोड़ दिया है. अब वे अपनी गायकी के जरिए लाखों दिलों तक अपनी पहचान बना रहे हैं.

kashish mittal
Ex-IAS officer sings Unke Andaz-e-Karam in viral video (Photos: Kashish Mittal/Instagram)

न्यूज तक

25 Jul 2025 (अपडेटेड: 25 Jul 2025, 01:51 PM)

follow google news

 Kashish Mittal Ias Biography: इस दुनिया में बहुत से लोग ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपने शौक को पूरा करने के लिए अपनी अच्छी-खासी चल रही नौकरी को छोड़ दिल की पुकार सुनते हैं. हम बात कर रहे हैं कि कशिश मित्तल की. कशिश उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं. 

Read more!

पहले उन्होंने JEE में AIR 4 लाकर IIT दिल्ली में एडमिशन लिया और इसके बाद UPSC क्रैक कर AIR 58 के साथ IAS बने. लेकिन हैरत की बात ये है कि अब उन्होंने ये सब छोड़ दिया है. इस बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. 

कौन हैं IAS कशिश मित्तल?

बतौर कशिश उन्होंने बारहवीं के बाद उन्होंने JEE परीक्षा दी और चौथी रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया. इस दौरान भी वे दोस्तों के साथ तानपूरा लेकर बैठ जाते थे. वे कहते है कि IIT की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. तैयारी इतनी बढ़िया थी कि वे पहले ही अटेम्प्ट में AIR 58 (2010 ) के साथ IAS बन गए. खास बात यह थी कि उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी और वे अपने बैच के सबसे का उम्र वाले अफसरों में शामिल थे.

10 साल बाद छोड़ दी नाैकरी

कशिश कहते है कि IAS इंटरव्यू के दौरान भी उनसे शास्त्रीय संगीत को लेकर कई सवाल पूछे गए थे. वे बताते है कि तैयारी के दौरान भी संगीत ने उनकी एकाग्रता और रिटेंशन पावर बढ़ाई. इससे पढ़ाई में भी उन्हें बहुत लाभ मिला.  वहीं, IAS बनने के बाद उन्होंने चंडीगढ़, तवांग और दिल्ली नीति आयोग सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां मिली. लेकिन, इस दौरान  भी उनके अंदर का कलाकार जीवित रहा. यही वजह है कि दस सालों तक नौकरी करने के बाद उन्होंने आखिरकार बड़ा फैसला लिया और नौकरी छोड़ दी.

म्यूजिक और AI से जुड़ा सफर

नौकरी छोड़ने के बाद वे संगीत और टेक्नोलॉजी दोनों में सक्रिय हाे गए हैं. दोस्तों के साथ मिलकर AI एजुकेशन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और साथ ही क्लासिकल म्यूजिक को आगे ले जाने में जुटे हैं. कशिश का कहना हैं कि जो भी काम आप करें पूरी ईमानदारी और शिद्दत से करें.

कई बड़े मंचों पर कर चुके हैं परफॉर्म

वे बताते है कि उन्होंने हर फेज को पूरे समर्पण से जिया और वही अनुभव उनकी असली पूंजी है. उनके अनुसार, समय नहीं, आपकी प्रतिबद्धता मायने रखती है. बता दें कि कशिश मित्तल ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के साथ तानसेन समारोह, जश्न-ए-रेख्ता और राग अमीर जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है

वायरल हुआ वीडियो तो मिली पहचान

इस बीच कशिश का 38 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें वे नुसरत फतेह अली खान की गजल "उन के अंदाज़-ए-करम..." गाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के बारे में वे बताते है कि उन्होंने ये वीडियो एक दोस्त के घर पर रिकॉर्ड किया था. अब उनका ये वीडियो  देखते ही देखते मिलियन व्यूज तक पहुंच गया है.

    follow google newsfollow whatsapp