घरेलू महिलाओं या पार्ट टाइम कोई काम कर पैसे कमाने की इच्छुक महिलाओं के लिए LIC बेहतरीन मौका दे रहा है. LIC की बीमा सखी योजना से जुड़कर महिलाएं हर महीने 7000 रुपए फिक्स्ड स्टाइपेंड के अलावा इंसेंटिव्स का भी लाभ ले सकती हैं. यानी बीमा सखी चाहे तो महीने में 20-25 हजार रुपए तक की आमदनी आसानी से कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
LIC ने 12 सितंबर 2024 से ग्रामीण और अर्ध‑शहरी इलाकों की महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरूआत की है. इसका उद्देश्य है महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और इनके जरिए स्थानीय स्तर पर बीमा जागरूकता को बढ़ाना है. ये एक वजीफा प्लान है. इससे जुड़ने वाली महिलाएं यदि शर्तों का पालन करती रहें तो अपने लिए कम से कम 20-25 हजार रुपए मंथली इनकम का जुगाड़ कर सकती हैं.
जानिए इसकी पूरी डिटेल
- इस प्लान 3 साल के लिए है.
- यानी 3 साल तक महिलाओं को वजीफा का लाभ मिल सकता है.
- हालांकि बीमा एजेंट के रूप में ये आगे भी काम कर सकती हैं.
- इनके द्वारा कराए बीमा पर कमीशन और रिन्युअल पर इन्सेंटिव्स मिलता रहेगा.
वजीफा को लेकर ये है नियम
- इससे जुड़ने पर महिलाओं को पहले वर्ष में हर महीने ₹7,000 रुपए LIC की तरफ से मिलते हैं.
- दूसरे वर्ष में ₹6,000 और तीसरे वर्ष में 5000 रुपए स्टाइपेंड मिलता है.
हालांकि इस दौरान बीमा सखी को लोगों का बीमा कराना होता है. पहले साल 24 बीमा कराना होता है. पहले 4 महीने में प्रति माह 1 बीमा, दूसरे 4 महीने में प्रति माह 2 बीमा और तीसरे 4 महीने में प्रति माह 3 बीमा कराने का टारगेट होता है. यदि ये टारगेट पूरा होता है तो बीमा सखी को उसके द्वारा कराए गए बीमा पर कमीशन मिलता है. ये न्यूनतम 48,000 सालाना होता है. ये ज्यादा भी हो सकता है.
कैसे बढ़ती है मंथली इनकम
बीमा का टारगेट पूरा करने पर बीमा सखी को नए बीमा पर कमीशन और पुराने बीमा के रिन्युअल पर इंसेंटिव मिलता है. LIC की तरफ से बोनस भी दिया जाता है. इस तरह बीमा सखी की मंथली इनकम बढ़ने लगती है.
कौन हैं इसके पात्र?
- पहली शर्त- ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए है.
- महिला की नियुक्ति बीमा निगम के कर्मचारी के रूप में नहीं माना जाएगा.
- इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 साल होनी चाहिए.
- 10वीं पास महिलाएं ही इसकी पात्र हैं.
ऐसी महिलाएं नहीं सकती आवेदन
जो महिलाएं पहले से एजेंट हैं या किसी LIC कर्मचारी के रिश्तेदार हैं वे बीमा सखी नहीं बन सकती हैं.
रिश्तेदार यानी पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन या सगे ससुराल वाले.
निगम के रिटायर्ड कर्मचारी भी इसके पात्र नहीं हैं.
फिर से नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट भी इस योजना के लिए अपात्र हैं.
मौजूदा एजेंट भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.
कैसे जुड़ें?
- आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- ऑफलाइन के लिए LIC के नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा.
- ऑनलाइन के लिए LIC की वेबसाइट पर जाना होगा.
- आवेदन पत्र के साथ हाल ही में क्लिक की गई पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड होगी.
- आवेदन पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
- पते के प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी देनी होगी.
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की भी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी.
- यदि दी गई जानकारी अधूरी है तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT