हवलदार की बेटी ने रचा इतिहास! NDA पास कर बनी अफसर, दोस्त की एक सलाह ने बदल दी किस्मत!

NDA Women Cadets Journey: हरसिमरन कौर ने JEE छोड़कर UPSC NDA परीक्षा की तैयारी की और आज उन्होंने NDA की पहली महिला कैडेट्स में शामिल होकर इतिहास रच दिया है.

nda-journey-of-harsimran-kaur-punjab-girl
UPSC NDA की परीक्षा पास कर अफसर बनी हरसिमरन कौर (फोटो : ANI)

न्यूज तक

01 Jun 2025 (अपडेटेड: 01 Jun 2025, 06:04 PM)

follow google news

NDA Women Cadets Journey: कभी-कभी एक छोटी-सी सलाह इंसान की जीवन का पूरा रास्ता बदल देती है. ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब की रहने वाली हरसिमरन कौर (Cadet Harsimran Kaur) के साथ. हरसिमरन जेईई (JEE Mains) की तैयारी कर रही थी. लेकिन इस बीच उनकी एक दोस्त ने उन्हें बताया की अब महिलाएं भी NDA की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं. बस फिर क्या था, उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ सेना की ओर कदम बढ़ा दिए. और आज, हरसिमरन ने देश के सैन्य इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

Read more!

आपको बता दें कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब देशभर से 17 महिला कैडेट्स ने पुरुष साथियों के साथ कदम से कदम मिलाया और पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिय. हरसिमरन भी इन्हीं कैडेट्स में शामिल थी. उन्होंने UPSC द्वारा आयोजित NDA की परीक्षा पास कर तीन साल की कठिन ट्रेनिंग पूरी की और देश की पहली NDA महिला कैडेट्स के बैच में शामिल होकर इतिहास रचा.

सेना की विरासत को आगे बढ़ाया

हरसिमरन कौर पंजाब के एक सैन्य परिवार से आती हैं. उनके पिता सेना में हवलदार हैं और उनके नाना-दादा भी वर्दी पहन चुके हैं. उनके खून में देशभक्ति और अनुशासन बहता है. सेना में शामिल होकर हरसिमरन ने अपनी इस विरासत को न सिर्फ जिया, बल्कि आगे भी बढ़ाया.

JEE छोड़ चुना देश सेवा का रास्ता

हरसिमरन पहले JEE की तैयारी कर रही थीं. उसी दौरान एक दोस्त ने उन्हें बताया कि अब लड़कियां भी NDA की परीक्षा दे सकती हैं, जो पहले संभव नहीं था. बता दें कि 2021 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने महिलाओं के लिए ये नया रास्ता खोला था. हरसिमरन का कहना है कि उन्होंने बिना किसी खास तैयारी के NDA के लिए आवेदन किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और वो पास भी की.

तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए मैसेज

हरसिमरन कौर ने करने वाले सभी कैंडिडेट्स को ये मैसेज देते हुए कहा कि जिंदगी में किसी भी चीज से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, डरिए मत, आप जो करना चाहते हैं वो सब कुछ मुमकिन है. बस खुद पर विश्वास रखिए और आगे बढ़ते रहिए.  हरसिमरन की ये बात उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो सेना में करियर बनाना चाहती हैं. 

यहां देखें हरसिमरन कौर का वीडियो

ये भी पढ़ें: UPSC में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल करने की सलाह, लॉन्च हुआ नया आवेदन पोर्टल 

    follow google news