NEET Result 2025: हनुमानगढ़ से तीन भाई-बहनों का एक साथ NEET UG में हुआ सिलेक्शन, अब तीनों बनेंगे डॉक्टर

NEET UG Topper 2025: हनुमानगढ़ के एक घर से तीन बच्चों ने NEET UG 2025 की परीक्षा में सफल होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस परीक्षा में सिलेक्ट होने वालों में शुभ बत्रा और उनकी बहनें रिधि और सिद्धि शामिल हैं.

NEET 2025 Result
हनुमानगढ़ में एक ही घर के तीनों बच्चों ने NEET UG में मिली सफलता

गुलाम नबी

14 Jun 2025 (अपडेटेड: 15 Jun 2025, 08:11 PM)

follow google news

NEET UG Topper 2025: राजस्थान के हनुमानगढ़ से सफलता की एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. यहां समाजसेवी और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बत्रा के घर में इन दिनों जश्न का माहौल है. इसके पीछे की वजह है उनके तीनों बच्चों का NEET UG 2025 में एक साथ सिलेक्शन होने. उनके तीनों बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने न सिर्फ परीक्षा में बाजी मारी, बल्कि पूरे परिवार और इलाके का नाम भी रोशन कर दिया.

Read more!

शुभ बत्रा ने पहले प्रयास में क्रैक किया एग्जाम

डॉ. निशांत बत्रा के बेटे शुभ बत्रा ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 188 हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कक्षा 12वीं के साथ अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने ये सफलता हासिल की.  शुभ की इस उपलब्धि से अब उनकी चर्चा  पूरे शहर में हो रही है.

रिधि और सिद्धि: मेहनत का फल

शुभ की बहनें रिधि और सिद्धि बत्रा ने भी अपने दूसरे प्रयास में NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी लगन और मेहनत ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. दोनों बहनों की सफलता ने परिवार की खुशी को और बढ़ा दिया है.

डॉ. निशांत बत्रा की प्रेरणादायक बात

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर डॉ. निशांत बत्रा ने गर्व जताते हुए कहा, “मेरे बच्चों की यह सफलता उनकी मेहनत, परिवार के समर्थन और भगवान की कृपा का नतीजा है. उनका सपना शुरू से ही डॉक्टर बनना था. इसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की. आज मैं उनकी इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं.” उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि स्पष्ट लक्ष्य और मेहनत से कोई भी सपना साकार हो सकता है.

हनुमानगढ़ का गर्व, युवाओं के लिए प्रेरणा

हनुमानगढ़ के स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और शिक्षाविदों ने डॉ. बत्रा और उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. साथ ही कहा है कि तीनों बच्चों का एग्जाम में सिलेक्ट होने हनुमानगढ़ के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल है.

ये भी पढ़ें: NEET Result 2025: 720 में से 686 अंक लाकर सीकर के महेश ने रचा इतिहास, मिली AIR-1, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

    follow google news