NEET UG 2025 Exam: मां-बेटी ने एक साथ दी नीट-यूजी की परीक्षा, 38 की उम्र में डॉक्टर बनने निकलीं सरिता की गजब की कहानी

NEET UG 2025 Exam: नीट-यूजी 2025 में तेलंगाना की 38 वर्षीय भुक्य सरिता ने अपनी बेटी के साथ परीक्षा देकर सबको चौंका दिया. शादी और दो बेटियों की परवरिश के बावजूद सरिता ने डॉक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ा."

NewsTak

News Tak Desk

• 10:02 AM • 06 May 2025

follow google news

NEET UG Exam: देशभर में मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए रविवार को नीट-यूजी 2025 परीक्षा (NEET UG 2025 Exam)  सफलतापूर्वक संपन्न करा दी गई. इस परीक्षा में 20.8 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए. लेकिन इसी भीड़ से एक अनोखी और मोटिवेशनल कहानी सामने निकल कर आई है. तेलंगाना में एक मां और बेटी ने एक साथ नीट-यूजी की परीक्षा देकर सभी के लिए एक मिसाल पेश की है.

Read more!

महिला का नाम भुक्य सरिता है और उनकी उम्र 38 वर्षीय बताई जा रही है. इस समय सरिता तेलंगाना के सुरयापेट जिले के मन्च्यानायक थंडा में एक RMP (Registered Medical Practitioner) के रूप में सेवाएं दे रही हैं.

अधूरी रह गई थी पढ़ाई

उन्होंने 2007 में बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के बाद ही शादी कर ली थी, जिससे उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई. शादी और दो बेटियों की परवरिश के बाद भी उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ा. पति भुक्य किशन भी RMP हैं और दोनों अपनी बेटियों को डॉक्टर बनाना चाहते हैं.

बेटियों के साथ शुरू की तैयारी 

बेटियों के बड़े होने पर सरिता ने एक बार फिर पढ़ाई शुरू करने का सोचा. उन्होंने अपनी बेटी कावरी के साथ नीट की तैयारी की और परीक्षा दी. सरिता ने सुरयापेट के सरकारी जूनियर कॉलेज परीक्षा केंद्र से जबकि कावरी ने खम्मम के गवर्नमेंट हाई स्कूल NSP कैंप केंद्र से परीक्षा दी.

548 शहरों में आयोजित हुई परीक्षा

पको बता दें  NEET UG Exam देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा मानी जाती है. इस एग्जाम में 20.8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस एग्जाम को भारत के 548 शहरों में आयोजित किया गया था, जो कि देश के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी. वहीं, भारत से बाहर यानी विदेशों के 14 शहरों में भी इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे.

ये भी पढ़िए: UPSC टॉपर शक्ति दुबे के 10 मंत्रा जिन्होंने मचाई ऐसी धूम कि AIR 1 मिला

    follow google newsfollow whatsapp