RBSE 10th Board Topper: सीकर की ज्योति RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

RBSE 10th Topper Jyoti Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result कभी भी आ सकता है. इस बीच, हम आपको पिछले साल की उस टॉपर से मिलवाते हैं.

RBSE 10th Topper Jyoti Marksheet
RBSE 10th Topper Jyoti Marksheet

न्यूज तक

16 May 2025 (अपडेटेड: 16 May 2025, 12:55 PM)

follow google news

RBSE 10th Topper Jyoti Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result कभी भी आ सकता है. इस बीच, हम आपको पिछले साल की उस टॉपर से मिलवाते हैं, जिसने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था. यह कहानी है सीकर की रहने वाली ज्योति की, जिसने RBSE 10वीं 2024 की परीक्षा में कमाल कर दिखाया था.

Read more!

सीकर की बेटी ने किया टॉप

पिछले साल 10वीं के नतीजों में बेटियों ने फिर बाजी मारी थी. सीकर के लोसल कस्बे की ज्योति ने 98.83 फीसदी अंक हासिल कर सबको चौंका दिया था. उनकी मार्कशीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और इसके पीछे की वजह है उनके कुछ खास विषयों में आए नंबर.

मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप!

ज्योति को कुल 600 में से 593 अंक मिले थे. उन्होंने संस्कृत और विज्ञान में तो पूरे 100 में से 100 नंबर हासिल किए थे. इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान में उन्हें 97 और अंग्रेजी में 98 अंक मिले. गणित और हिंदी में भी ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 अंक प्राप्त किए.

देखिए ज्योति की मार्कशीट

पिछले साल का शानदार रिजल्ट

गौरतलब है कि पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 93.46% था, जो लड़कों के 92.64% से थोड़ा बेहतर था. यह रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 2.54% ज्यादा अच्छा रहा था.

स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल

ज्योति सीकर जिले के लोसल कस्बे के शेखावाटी गर्ल्स शिक्षा निकेतन स्कूल की छात्रा रही. उनके पिता गोविन्द राम और माता संतोष देवी अपनी बेटी की इस शानदार सफलता से बेहद खुश नजर आए. ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपना, बल्कि अपने माता-पिता और स्कूल का भी नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Board Topper: बूंदी की निधि जैन RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2025 Date: कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? सामने आई बड़ी जानकारी

    follow google newsfollow whatsapp