RBSE 10th Topper Nidhi Jain Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10th (RBSE 10th Result 2025) कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. इस बीच, आइए आपको पिछले साल की टॉपर से मिलवाते हैं, जिन्होंने अपनी शानदार सफलता से पूरे प्रदेश को चौंका दिया था. हम बात कर रहे हैं बूंदी की निधि जैन की, जिन्होंने RBSE 10वीं के रिजल्ट में पूरे राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया था.
ADVERTISEMENT
लड़कियों ने मारी बाजी, निधि बनीं टॉपर
पिछले साल भी 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा था. बूंदी जिले की निधि जैन ने 99.38% अंक प्राप्त कर राजस्थान टॉप किया था. उन्हें 600 में से 598 अंक मिले थे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. निधि की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल था.
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, इंजीनियर बनना है सपना
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खुद निधि जैन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. निधि का सपना एक इंजीनियर बनने का है और अपनी लगन से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगी.
संघर्ष भरी रही राह, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान
99.38% अंक लाने वाली निधि जैन बूंदी जिले के आलोद गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम मुकेश जैन और माता का नाम रत्न जैन है. दुख की बात यह है कि निधि ने अपनी मां को कोरोना महामारी में खो दिया था. उनके पिता एक कपड़े की दुकान चलाते हैं और उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में हर संभव मदद की.
चार विषयों में पूरे 100 अंक
निधि जैन की मार्कशीट देखकर आप चौंक जाएंगे! उन्होंने चार विषयों - हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित में पूरे 100 में से 100 अंक हासिल किए थे. वहीं, अंग्रेजी और संस्कृत में भी उन्होंने शानदार 99-99 अंक प्राप्त किए थे. अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से निधि ने यह अद्भुत सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने 12वीं में किया टॉप, 500 में 499 वाली मार्कशीट आई सामने
यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2025 Date: कब जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? सामने आई बड़ी जानकारी
ADVERTISEMENT