RBSE 12th Topper Marksheet: मेहनत और लगन से इंसान चाहे तो हर मुसीबत को पार करते हुए अपनी मंजिल के पास पहुंच सफलता को पा ही लेता है. कुछ इसी तरह का मामले धौलपुर से सामने आया है जहां कि एक बेटी ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. धौलपुर की बेटी चारुल परिहार ने 12वीं में टॉप कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है. चारुल को 500 में 490 अंक प्राप्त हुए है. चारुल की इस उपलब्धि से ना केवल उनके घर में बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें चौंकाने वाले नंबर
चारुल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वे आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट है. यहां देखें उनका सब्जेक्ट वाइज नंबर:
- इतिहास (History) 99
- भूगोल (Geography) 99
- राजनीतिक विज्ञान (Pol. Science) 98
- हिंदी (Hindi) 98
- अंग्रेजी (English) 96
क्या है चारुल परिहार का सपना?
चारुल परिहार की इस उपलब्धि से पूरे घर में जश्न का माहौल है. चारुल का सपना है कि वे न्यायिक सेवा में जाकर देश की लोगों की सेवा करें और सही से न्याय करें. अपने सपने को पूरा करने के लिए चारुल परिहार ने मेहनत शुरू कर दी है और उनके लगन को देखते हुए ये भी कहा जा सकता है कि वे अपना सपना साकार कर ही लेंगी.
माता-पिता के लिए कही ये बात
चारुल ने बताया कि मेहनत करने से कोई भी कार्य कठिन नहीं रह जाता है. इस मकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खुद भी मेहनत की है. साथ ही उन्होंने इस पूरी कामयाबी का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है.
यहां देखें चारुल का मार्कशीट
ADVERTISEMENT