RBSE 2024 10th Topper Nidhi Jain: 10वीं टॉपर बूंदी की निधि जैन ने 4 विषयों में पाया था 100 में से 100, देखें मार्कशीट

RBSE Result 2025: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. हम आपको साल 2024 में पूरा प्रदेश टॉप करने वाली बूंदी की निधि जैन से रूबरू करा रहे हैं.

RBSE 10वीं टॉपर, निधि जैन मार्कशीट, RBSE 10th Topper 2025, Nidhi Jain Bundi Topper 2024, Rajasthan Board Result 2025, RBSE Result Girl Topper

तस्वीर: राजस्थान तक.

News Tak Desk

19 May 2025 (अपडेटेड: 19 May 2025, 10:52 PM)

follow google news

RBSE 10th 12th Result: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. कोई पूरे प्रदेश को टॉप करने के संपने संजो रहा है तो कोई पास होने के. चर्चा इस बात की भी है कि गत वर्ष 2024 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को कितने अंक मिले थे. उनकी मार्कशीट कैसी थी?

Read more!

पिछले साल यानी 2024 में बेटियों ने कमाल किया था. निधि जैन ने पूरे राजस्थान में टॉप कर इतिहास रच दिया था. निधि को 600 में से 598 अंक मिले थे. उन्होंने 99.38% स्कोर किया था. 

राजस्थान टॉपर निधि जैन की पूरी प्रोफाइल

  • नाम: निधि जैन
  • जिला: बूंदी
  • गांव: अलोद
  • स्कूल: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद
  • अंक: 598/600
  • प्रतिशत: 99.38%
  • पिता का नाम: मुकेश जैन (कपड़े की दुकान चलाते हैं)
  • माता का नाम: रत्न जैन (स्वर्गीय, कोरोना में निधन)
  • सपना: इंजीनियर बनना

4 सब्जेक्ट्स में 100 में 100 मार्क्स

  • निधि जैन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 4 विषयों में फुल मार्क्स मिले हैं, जबकि बाकी 2 विषयों में सिर्फ 1-1 नंबर कम रह गया.
  • विषयवार मार्कशीट
  • हिंदी - 100
  • इंग्लिश - 99
  • विज्ञान - 100
  • सामाजिक विज्ञान - 100
  • गणित - 100
  • संस्कृत - 99

ये है निधि की स्टडी स्ट्रैटजी

निधि जैन के मुताबिक वो रोजना 8 से 10 घंटे रेगुलर पढ़ाई करती थी. कुछ समय के लिए कोचिंग भी किया. सरकारी स्कूल में अध्यापकों का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा. 

    follow google newsfollow whatsapp