RBSE 10th Board Topper: अलवर की भारती शर्मा ने RBSE 10th में कमाल कर दिया, मार्कशीट देखकर हैरान रह जाएंगे!

RBSE 10th Topper Bharti Sharma Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result कुछ दिन पहले जारी हो गया है. आइए आपको RBSE 10th Topper भारती शर्मा से मिलवाते हैं, जिन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिया.

RBSE 10th Topper Bharti Sharma Marksheet
RBSE 10th Topper Bharti Sharma Marksheet

न्यूज तक

follow google news

RBSE 10th Topper Bharti Sharma Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने RBSE 10th Result कुछ दिन पहले जारी हो गया है. अपनी शानदार परफॉर्मेंस से  इस बार भी छात्राओं ने टॉप रैंक लाकर सबको हैरान कर दिया था. इस बार सेकेंडरी का परिणाम 93.6 प्रतिशत रहा है. आइए आपको 10वीं टॉपर भारती शर्मा से मिलवाते हैं.

Read more!

भारती शर्मा, सैनी उच्च माध्यमिक स्कूल अलवर की छात्रा हैं जिन्होंने 10वीं बोर्ड में 97.17% मार्क्स हासिल किए. उन्हें 600 में से 583 अंक मिले है.

अलवर की बेटी भारती ने किया गजब

RBSE 10th में 97.17 प्रतिशत अंक लाने वाली भारती अलवर जिले की निवासी हैं और भारती शर्मा, सैनी उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा है. भारती के पिता का नाम राकेश और माता का सीमा है. भारती की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है. 

गणित में हासिल किए 100 में से 100 अंक

अलवर की रहने वाली भारती को गणित विषय में पूरे 100 अंक मिले हैं, इसके अलावा साइंस में 99 अंक प्राप्त किए है. वहीं 95 से अधिक अंक बाकी सभी विषयों में मिले हैं. इस उपलब्धि से भारती ने सभी को चौंका दिया है. वहीं उनके भारती ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है. 

किस विषय में कितने नंबर आए

  • हिंदी - 95
  • इंग्लिश -97
  • विज्ञान - 99
  • सामाजिक विज्ञान - 97
  • गणित - 100
  • संस्कृत - 95

भारती शर्मा की मार्कशीट देखें


RBSE 10th Board Topper: जयपुर की मेघा कुमावत ने RBSE 10th में कमाल किया, मार्कशीट देखकर हैरान रह जाएंगे!

RBSE 10th Board Topper: बूंदी की निधि जैन RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे दंग

    follow google news