SSC Protest: एक साथ कैमरे पर आए अभिनव सर, नीतू मैम और राकेश सर, FIR के बाद सरकार पर सरकार पर खूब भड़के

SSC परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे मशहूर शिक्षक अभिनव सर, नीतू मैम और राकेश सर न्यूज तक के न्यूजरूम में पहुंचे. पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब.

SSC exam protest, SSC paper leak 2025, SSC irregularities news, FIR against SSC teachers, Abhinav Neetu Rakesh SSC protest, एसएससी परीक्षा विरोध
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

04 Aug 2025 (अपडेटेड: 04 Aug 2025, 02:32 PM)

follow google news

स्टाफ सलेक्टशन कमीशन यानी SSC की परीक्षाओं में गड़बड़ियों, कई अनियमितताओं के आरोप में छात्र और देश के जाने-माने शिक्षक लामबंद हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पेपर लीक, एग्जाम में लेट-लतीफी, अनियमतता, एग्जाम के समय सर्वर डाऊन होने जैसे कई आरोपों को लेकर मुखर हुए स्टूडेंट्स का साथ अभिनव सर, नीतू मैम और राकेश सर ने दिया है. 

Read more!

SSC फेस 13 को लेकर विवाद शुरू हुआ और धीरे-धीरे ये पूरी शिक्षा व्सवस्था पर फोकस होने लगा.इधर इन तीनों टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद तीनों टीचर्स News Tak के न्यूज रूम में पहुंचे और पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. कई तीखें सवालों पर भड़के...सरकार पर तीनों अटैकिंग रहे और तीखी प्रतिक्रिया दी. वीडियो में देखिए तीनों टीचर्स ने पूरे मामले पर क्या कहा? 

वीडियो 

 

    follow google news