दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. विधानसभा के लिए चुने गए 70 विधायकों में से 44 फीसदी यानी 31 एमएलए के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 17 के खिलाफ गंभीर किस्म के अपराधों का आरोप हैं. एक के खिलाफ तो जानलेवा हमला करने और दो के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं.
ADVERTISEMENT
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और इलेक्शन वॉच ने हर चुनाव की तरह दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीते उम्मीदवारों के नामांकन के समय दिए हलफनामे का अध्ययन कर ये नतीजे निकाले हैं. अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के 48 विधायकों में से 16 यानी 33 फीसद और आप के 22 में से 15 यानी 68 फीसद विधायक आपराधिक मुकदमे के मुलजिम हैं. गंभीर किस्म के आरोपियों में बीजेपी के सात और आप के दस विधायक हैं.
कितने अमीर हैं दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक
शोध के मुताबिक कुल 70 विधायकों की कुल संपदा 1542 करोड़ रुपए की है. इनमें तीन विधायक अरबपति हैं. दस करोड़ से ज्यादा की संपदा वाले 31 हैं. पांच से दस करोड़ की संपदा वाले 9 और एक से पांच करोड़ रुपए की संपत्ति वाले विधायक 21 हैं. एक करोड़ से कम वाले नौ हैं.
बीजेपी के विधायकों ज्यादा अमीर
रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों की औसत संपदा 22.4 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले 2020 में ये औसत 14.29 करोड़ रुपए था. यानी पांच साल में आठ करोड़ रुपए बढ़ गया. बीजेपी विधायकों की औसत संपत्ति 28.59 करोड़ और आप के विधायकों की औसत संपदा 7.74 करोड़ रुपए है.
सबसे कम संपत्ति किसके पास!
शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह के पास 259 करोड़ की सर्वाधिक संपदा है. दूसरे नंबर पर 248 करोड़ के साथ राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा हैं. तीसरे नंबर पर नई दिल्ली से विधायक प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 115 करोड़ की संपत्ति के साथ हैं.
सबसे कम संपदा बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा के पास 14 लाख, देवली से प्रेम चौहान के पास 16 लाख और त्रिलोकपुरी से रविकांत के पास 20 लाख की संपत्ति है.
ADVERTISEMENT