Atishi Resigns as Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री आप नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह आज करीब 11 बजे राजभवन पहुंची. जहां उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. एलजी ने आतिशी के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी. इस अधिसूचना के साथ नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है.
ADVERTISEMENT
विधानसभा भंग होने के साथ ही नई विधानसभा के गठन और सरकार बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. शनिवार को आए दिल्ली के चुनाव नतीजों में बीजेपी को 48 और आप को 22 सीटें मिली हैं. बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन हलचल तेज हो गई है. हालांकि आतिशी के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा और अन्य कई विधायकों ने वीके सक्सेना से मुलाकात की है.
उपराज्यपाल से कौन-कौन बीजेपी विधायक मिला
दिल्ली राजनिवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और नीरज बसोया मिले हैं. आतिशी के दिल्ली सीएम पद से हटने के बाद बीजेपी विधायक एलजी हाउस पहुंच रहे हैं. अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत और प्रवेश वर्मा एलजी सचिवालय पहुंच गए हैं.
LG ने भंग की विधानसभा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के साथ ही नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नई विधानसभा के गठन के ठीक बाद सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आज शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथग्रहण की संभावना है.
आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर बचाई लाज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आप के पक्ष में नहीं रहे हैं, लेकिन सीएम आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी और पार्टी की लाज बचाते हुए जोरदार जीत दर्ज की है. माना जा रहा है कि आतिशी की जीत से पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करने का मौका मिलेगा. आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है.
आप के कई बड़े दिग्गज नेता चुनाव हार गए. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया जंगपुरा से अपनी सीट नहीं बचा पाए. सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश से चुनाव हार गए. ऐसे में आतिशी का जीतना पार्टी के बड़ी जीत मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT