Delhi Election: C-Voter के सबसे ताजा सर्वे ने चौंकाया, आखिर में बीजेपी ने कर दिया बड़ा खेल?

Delhi Election: दिल्ली में चुनावी माहौल गरम है. चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं. इस बीच C-Voter एक और सबसे ताजा सर्वे आया है. सर्वे में क्या निकला? बता रहे हैं सी वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख...

Delhi Election फंसता हुआ नजर आ रहा है.

Delhi Election फंसता हुआ नजर आ रहा है.

सुमित पांडेय

03 Feb 2025 (अपडेटेड: 03 Feb 2025, 01:01 PM)

follow google news

Delhi Election Survey: दिल्ली में चुनावी माहौल गरम है. चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे सामने आ रहे हैं. इस बीच C-Voter एक और सबसे ताजा सर्वे आया है. इस सर्वे में क्या निकला? क्या दिल्ली में चुनाव फंस गया है? क्या बीजेपी ने आखिर में खेल बदल दिया है. बजट का कितना पड़ेगा असर?

Read more!

इसे लेकर न्यूज़ तक के स्पेशल शो साप्ताहिक सभा में तक के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर के साथ C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने इस सर्वे का पूरा विश्लेषण किया. देखिए खास वीडियो रिपोर्ट...

बता दें कि सी-वोटर का ट्रैकर दिल्ली चुनाव पर लगातार नजर रख रहा है. हालांकि यशवंत देशमुख ने यहां पर जो सर्वे पेश किया है, वह बजट से पहले का है, इस ट्रैकर में उन्होंने बताया कि बीजेपी और आप के बीच मुकाबला काफी नजदीकी दिखाई दे रहा है. आखिर में आकर आप पार्टी का जनाधार कम होता नजर आ रहा है.

दिल्ली चुनाव का लेटेस्ट सर्वे.

यशवंत देखमुख ने बताया कि पुरुष वोटर्स में आम आदमी पार्टी 45 फीसदी सपोर्ट है और बीजेपी की भी इतनी ही है. यहां आप की बढ़त जीरो है. वहीं जब महिला मतदाताओं की बात करते हैं तो आप को 49 फीसदी और BJP के पास 43 फीसदी मतदाताओं का समर्थन है. इस तरह से महिलाओं की लीड घटकर 6 फीसदी हो गई है और पुरुषों में बराबरी पर हैं. तो फिर चुनाव किस तरफ जा रहा है?

दिल्ली चुनाव. सी वोटर्स का सर्वे.

दिल्ली का चुनाव फंसा!

इस पर यशवंत ने बताया कि अब चुनाव फंसता जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनाव फंसता जा रहा है. बजट की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी मुश्किल में आ रही है. क्योंकि इसका असर चुनाव में दिखाई देगा.

दलित समुदाय में 29 फीसदी और मुस्लिम समुदाय में 61 फीसदी की लीड है, ये मैसिव लीड दिखाई दे रही है. सिख समुदाय में भी आप की लीड है. क्या लीड बनी हुई है या फिर कांग्रेस की एंट्री से घटी है. इस पर यशवंत ने कहा कि कांग्रेस की एंट्री से कोई फर्क नहीं पड़ा है, 7-8 फीसदी से ज्यादा नहीं है, कुछ जगहों पर लेकिन मोटे तौर पर कहें तो पूरी दिल्ली में 4 फीसदी पर ही ट्रेंड कर रही है. 

    follow google newsfollow whatsapp