Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. जिस घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, वह अब चंद दिनों की बात रह गई है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते की शुरुआत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी कार्यक्रम और तारीखों का ऐलान कर सकता है. पूरी संभावना है कि यह ऐलान सोमवार को किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
क्यों है जल्दबाजी?
दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो रहा है. नई विधानसभा का गठन इस तारीख से पहले करना जरूरी है. इसके अलावा, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल भी 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है. ऐसे में वोटिंग और मतगणना की प्रक्रिया 18 फरवरी से पहले पूरी हो जाएगी.
चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल और चुनाव आयोग पूरी तरह से जुट चुके हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी अभी भी अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप नहीं दे पाई है. दूसरी तरफ, निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी तक दिल्ली के मतदाताओं की नई लिस्ट घोषित करने की योजना बनाई है.
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का मौका
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार, मतदाता सूची का स्पेशल समरी रिविजन का काम पूरा हो चुका है. नए मतदाता चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दस दिन बाद तक अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं.
चुनावी कार्यक्रम और तारीखें
ऐसा अनुमान है कि चुनाव आयोग 6 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है. तारीखों को तय करते समय दो मुख्य बातों का ध्यान रखा जाएगा:
1. 18 फरवरी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का रिटायरमेंट.
2. 23 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होना.
प्रचार और रणनीति
चुनावी प्रचार का दौर तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं, जबकि बीजेपी के लिए उम्मीदवार तय करना अभी भी चुनौती बना हुआ है.
अब सभी की नजरें चुनाव आयोग की घोषणा पर टिकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले 4-5 दिनों में चुनावी कार्यक्रम तय हो जाएगा और दिल्ली में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार शुरू होगा.
ADVERTISEMENT