Delhi Election: पटपड़गंज सीट पर इस बार होगा खेल, अवध ओझा के जीतने के कितने चांस?

Delhi Election Awadh Ojha : 2025 के चुनाव में पटपड़गंज सीट पर किस-किस के बीच लड़ाई है. इस सीट पर जहां आम आदमी से अवध ओझा चुनाव मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने यहां से एक बार फिर रवीन्द्र सिंह नेगी को टिकट दिया है.

कीर्ति राजोरा

16 Jan 2025 (अपडेटेड: 16 Jan 2025, 08:20 PM)

follow google news

2025 के चुनाव में पटपड़गंज सीट पर किस-किस के बीच लड़ाई है. इस सीट पर जहां आम आदमी से अवध ओझा चुनाव मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने यहां से एक बार फिर रवीन्द्र सिंह नेगी को टिकट दिया है. नेगी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. नेगी विनोद नगर वार्ड-198 से निगम पार्षद भी रह चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से विधायक रह चुके अनिल कुमार पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. 

Read more!

 

    follow google news