7 गारंटी वाला कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी, बुजुर्गों-विधवाओं को 6,000 रुपए पेंशन, महिलाओं को 2000 रुपए महीना

कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा चुनाव में अपनी 7 गारंटियों वाला संकल्प पत्र जारी कर दिया. इसमें पार्टी ने महिला, बुजुर्ग, युवा, गरीब सबका ध्यान रखने का दावा किया है.

NewsTak

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

18 Sep 2024 (अपडेटेड: 18 Sep 2024, 04:14 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा.

point

25 लाख तक मुफ्त इलाज, 2 लाख रोजगार देने की गारंटी.

point

दिव्यांगों को 6000 रुपए पेंशन और पुरानी पेंशन बहाली का वादा.

Congress's manifesto with guarantees for Haryana: हारियाणा चुनाव में कांग्रेस ने बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस पार्टी ने अपनी 7 गारंटियों में युवा, महिला, बुजुर्ग, विधवा महिलाएं, गरीब, किसान और पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखा है. पार्टी ने प्रदेश में अपनी सरकार आने पर हर परिवार को खुशहाली, महिलाओं को शक्ति, युवाओं को सुरक्षित भविष्य, सामाजिक सुरक्षा को बल, पिछड़ों को अधिकार, किसानों को समृद्धि और गरीबों को छत देने का वादा किया है.

Read more!

कांग्रेस पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक मुफ्त इलाज, महिलाओं को 2000 रुपए प्रति माह, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 2 लाख खली पोस्ट पर भर्तियां, हरियाणा को नशा मुक्त करने की पहल, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन, दिव्यांगों और महिलाओं को भी 6000 रुपए पेंशन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, जातीय जनगणना, क्रिमीलेयर की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करना करने का भी वादा किया है. 

इसके अलावा फसलों पर एमएसपी के लिए लीगल गारंटी, फसलों का तत्काल मुआवजा, गरीबों के लिए 100 गज का प्लॉट, और 3.50 लाख की लागत से दो कमरों का मकान देने कर गारंटी भी दी गई है. पार्टी का दावा है कि हरियाणा में पत्रकारों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी. किसान आंदोलन में शहीद किसानों का स्मारक बनेगा और उनके बच्चों को नौकरी देने का भी वादा किया गया है.

कांग्रेस पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि BJP ने 10 साल में हरियाणा को जिस तरह बर्बाद किया है, उसे कांग्रेस पार्टी ठीक करने का काम करेगी.हरियाणा आज भष्टाचार, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजकता से घिरा हुआ है. राहुल गांधी जी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का काम किया है. मोदी जी जनता के बीच नहीं जाते हैं, वह सिर्फ चुनिंदा लोगों से मिलते हैं. 

खड़गे ने आगे कहा-  हरियाणा एक समृद्ध राज्य था, इसे हिंदुस्तान में नंबर-1 माना जाता था, लेकिन BJP ने इसे बर्बाद कर दिया. इन सब कमियों को दूर करने के लिए जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को चुनने जा रही है. हमारा वादा है कि सरकार आते ही हम अपने 7 वादे जरूर पूरे करेंगे. 
 

    follow google newsfollow whatsapp