DK Shivkumar करेंगे ये बड़ा काम, इस बात पर नहीं भरा है मन!

न्यूज तक

12 Jun 2024 (अपडेटेड: 12 Jun 2024, 10:55 AM)

follow google news

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जैसा प्रदर्शन किया उसने एनडीए सरकार का जश्न फीका किया हुआ है. कांग्रेस ने उन राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया जहां 2019 में मुश्किल से खाता खुला था या स्कोर जीरो था. कर्नाटक ऐसा ही राज्य है जहां कांग्रेस ने एक सीट से जंप लगाकर 9 सीटें जीत ली. बीजेपी को तगड़ा नुकसान हुआ. 25 सीटों वाली बीजेपी सीधे लुढ़ककर 17 सीटों पर आ गई. कांग्रेस के इस जंप के बाद भी कांग्रेस के इलेक्शन मैनेजर डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार का मन नहीं भरा. जिस चुनाव का इंतजाम खुद डीके शिव कुमार के जिम्मे था उसी पर सवाल उठाए है

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp