क्या Sureh Gopi छोड़ने वाले हैं मंत्री पद? केरल के इकलौते BJP सांसद हैं सुरेश

न्यूज तक

11 Jun 2024 (अपडेटेड: 11 Jun 2024, 11:33 AM)

follow google news

 

Read more!

सुरेश गोपी को त्रिशूर सीट से चुनाव जीतकर केरल में बीजेपी का खाता खोलने का क्रेडिट दिया जा रहा है. सुरेश गोपी के लिए पीएम मोदी की कृपा शुरू से बरसती रही है. बेटी की शादी में शामिल होने से लेकर चुनाव जिताने के लिए पीएम मोदी ने केरल के कई चक्कर लगाए. चुनाव जीतने के बाद सुरेश गोपी को कैबिनेट में शामिल करके एक और कृपा की लेकिन अब सुरेश गोपी ने ऐसा घुमाया बीजेपी और मोदी को कि सब हैरान हैं.

    follow google newsfollow whatsapp