ADVERTISEMENT
11 जून को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए रोने लगीं....साथ में दावा किया कि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने उन्हें टीवी पर ऑन एयर रहते हुए भद्दी गाली दी। रागिनी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। और इसी बात को दोहरात हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रागिनी नायक रोने लगीं। हालांकि चैनल के तरफ से इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए लीगल एक्शन लेने की चेतावनी दी गई है... Ragini Nayak को TV डिबेट LIVE शो में दी गई गाली? Rajat Sharma पर आरोप का क्या है मामला? TV ने दी सफाई। #ragininayak #congress #jairamramesh #rajatsharma #RaginivRajat #Raginiviral
ADVERTISEMENT