Maharashtra 2024: Ritesh Deshmukh के भाई के लिए चुनावी मैदान में उतरीं Praniti Shinde बीजेपी पर भारी

Maharashtra 2024

न्यूज तक

11 Nov 2024 (अपडेटेड: 11 Nov 2024, 08:00 PM)

follow google news

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख के दोनों भाई मैदान में हैं। ऐसे में खुद रितेश देशमुख तो चुनाव प्रचार कर ही रहे हैं साथ में लोकसभा सांसद प्रणिति शिंदे भी चुनाव प्रचार कर रही हैं...इस दौरान सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे ने चुनावी रैली में भाषण के दौरान बीजेपी के सांसद धनंजय महाडिक के उस बयान पर जोरदार हमला बोला, जिसमें धनंजय महाडिक ने महिलाओं को लेकर कहा था कि कि लड़की बहिन योजना से पैसा लेने वाली महिलाएं महाविकास अघाड़ी की रैलियों में दिखें तो उनकी फोटों खींचकर हमें दें, हम उनकी व्यवस्था करेंगे।

Read more!

#riteshdeshmukh #pranititaishinde #maharashtraelection #maharashtra #BJP #congress #mva #amitdeshmukh #deerajdeshmukh

    follow google newsfollow whatsapp