UP By Election Exit Poll Result: UP की 9 सीटों पर कौन जीत रहा? एक्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया

UP Bypoll exit poll result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जो भी इस चुनाव को जीतेगा उसे आने वाले चुनावों में भी इस जीत का फायदा होगा.

Picture: CM Yogi Adityanath & Akhilesh yadav
योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सुमित पांडेय

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 07:59 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

यूपी की नौ सीटों की सबसे ज्यादा रही चर्चा

point

बीजेपी को एक्जिट पोल में मिल रही है बढ़त

point

अब एक्जिट पोल के नतीजे चौंका रहे हैं

UP Bypoll exit poll result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब नतीजों पर सबकी नजर है. मतदान के दौरान बुधवार को यहां जमकर बवाल हुआ. उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. यूपी के उपचुनाव की चर्चा में पूरे देश में रही, जबकि बुधवार को महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां यूपी की इन 9 सीटों पर उपचुनाव की रही. 

Read more!

समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा और चुनाव आयोग ने यूपी में वोटिंग के दौरान 9 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. 9 सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन 9 सीटों पर जनता ने किसके पक्ष में वोट किया है. 

वोटिंग के बाद EXIT Poll पर सबकी नजर है, इससे इशारा मिल जाएगा. हम आपको सभी नौ सीटों के EXIT POLL के नतीजे यहां देने जा रहे हैं.  

नवभारत टाइम्स नाऊ और मैट्राइज के सर्वे में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं सपा तीन सीटों पर आगे दिख रही है. गाजियाबाद में बीजेपी, फूलपुर में बीजेपी, खैर में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी, कटेहरी से बीजेपी जीत सकती है. वही करहल, सिसामऊ, मझवा में सपा को जीत मिल सकती है.

Materize के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Exit Poll Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और राजस्थान के एग्जिट पोल जारी, यहां देखें कहां किसको कितनी सीटें?

अखिलेश यादव ने कहा- गड़बड़ी करने वाले अफसरों को छोड़ेंगे नहीं 

7 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद अखिलेश का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. 

    follow google newsfollow whatsapp