महाराष्ट्र का किंग कौन BJP या कांग्रेस? मतदान के एक दिन बाद आए C-Voter के सर्वे ने उड़ाए होश

Maharashtra Election Exit Poll Results: सी-वोटर के एग्जिट पोल ने उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण के रीजन वाइज आंकड़े जारी किए हैं. यह आंकड़े दोनों की पार्टियों को चौंकाने वाले हैं.

NewsTak

सुमित पांडेय

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 08:18 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सी-वोटर ने महाराष्ट्र में मतदान के अगले दिन जारी किया एग्जिट पोल

point

सी-वोटर ने महाराष्ट्र में क्षेत्र वार बताए आंकड़े, बीजेपी और कांग्रेस दोनों हैरान

Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र का किंग कौन होगा बीजेपी गठबंधन महायुति या कांग्रेस गठबंधन एमवीए? सी-वोटर ने महाराष्ट्र में हुए चुनाव के अगले दिन एग्जिट पोल जारी किया है, जिसके नतीजे होश उड़ाने वाले हैं. सी-वोटर के पोल नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. क्षेत्रवार जारी एग्जिट पोल के नतीजों में सभी रीजन में कांटे की टक्कर है. कुछ रीजन में एनडीए आगे है तो कुछ रीजन में इंडिया गठबंधन को बढ़त है. 

Read more!

सी-वोटर के एग्जिट पोल ने उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण के रीजन वाइज आंकड़े जारी किए हैं. यह आंकड़े दोनों की पार्टिंयों को चौंकाने वाले हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के एनडीए को 112 सीटें, कांग्रेस के इंडिया को 104 सीटें और अन्य को 11 सीटों का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल की सबसे खास और अहम बात ये है कि इन सीटों के अलावा 61 सीटों पर कांटे की लड़ाई बताई गई है. 

पार्टी सीट प्रतिशत %
एनडीए 112 41%
इंडिया 104 40%
अन्य 11 19 %
कांटे की टक्कर 61  

वोटिंग के अगले दिन जारी किए आंकड़े, बहुमत किसी को नहीं 

सी-वोटर ने वोटिंग के एक दिन बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं. लेकिन इसमें बहुमत किसी को नहीं दिया है. महायुति को एमवीए पर मामूली बढ़त मिली है. हालांकि बीजेपी की महायुति को भी बहुमत से कम सीटें मिल सकती हैं. राज्य में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 288 है. सरकार बनाने के लिए महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों गठबंधनों के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा. एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 41 फीसदी वोट और एमवीए को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. अन्य को करीब 19 फीसदी मत मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan की 7 और UP की 9 सीटों पर फलोदी सट्‌टा बाजार का ताजा भाव चौंका देगा, महाराष्ट्र, झारखंड के भी आ गए नंबर

बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों को अंतिम नहीं माना जाएगा, आखिरी परिणाम 23 नवंबर को चुनाव आयोग जारी करेगा. 

उत्तरी महाराष्ट्र - 36/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 18 42%
इंडिया 09 39%
अन्य 01 19%

- कांटे की टक्कर - 8

मराठवाड़ा- 47/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 14 37%
इंडिया 20 42%
अन्य 0-1 21%

- कांटे की टक्कर - 13

मुंबई - 36/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 17 49%
इंडिया 10 37%
अन्य 01 14%

- कांटे की टक्कर - 8

पश्चिम महाराष्ट्र - 70/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 25 39%
इंडिया 34 44%
अन्य 04 18%

- कांटे की टक्कर - 7

कोंकण - 39/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 20 45%
इंडिया 08 37%
अन्य 02 18%

- कांटे की टक्कर - 9

विदर्भ - 60/288

पार्टी  सीट  प्रतिशत
एनडीए 18 41%
इंडिया 23 40%
अन्य 03 19%

- कांटे की टक्कर - 16

    follow google newsfollow whatsapp