मुफ्त राशन मिलता रहेगा पर किसान सम्मान निधि की राशि नहीं बढ़ाई... BJP का पूरा संकल्प पत्र पढ़िए

पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया. बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है.

BJP Sankalp Patra
BJP Sankalp Patra

News Tak Desk

14 Apr 2024 (अपडेटेड: 14 Apr 2024, 11:16 AM)

follow google news

BJP Sankalp Patra: पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया. बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है. इस मैनिफेस्टो का शीर्षक मोदी की गारंटी है. बीजेपी के मुताबिक यह गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित मैनिफेस्टो है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि अगला चुनाव जीतने पर वह पांच साल तक मुफ्त राशन योजना को जारी रखेगी. हालांकि उम्मीद यह भी थी कि किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि जो कि सालाना 6000 रुपये है, उसे बढ़ाने का ऐलान होगा. पर बीजेपी के संकल्प पत्र में इसे जारी रखने की बात कही गई, राशि बढ़ाने का कोई वादा नहीं किया गया है. 

Read more!

आइए आपको बीजेपी का पूरा संकल्प पत्र यहां बताते हैं. यहां से नीचे आप बीजेपी के संकल्प पत्र का पूरा टेक्स्ट पढ़ सकते हैं. 

अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन

हम 2020 से 80+ करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रहें है। हम अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखेंगे।

गरीब की थाली को सुरक्षित रखेंगे

हमने सब्जियों और दालों के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष (प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड) स्थापित करके गरीब की थाली को सुरक्षित किया है। हम दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थाली को सुरक्षित करने के प्रयासों को जारी रखेंगे।

निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं

हमने आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज प्रदान किया है। हम आयुष्मान भारत और अन्य ऐसी पहलों का विस्तार करके निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं जारी रखेंगे।

पीएम आवास योजना का विस्तार

हमने 4+ करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है। हम इस योजना के दूरगामी लाभों को समझते हुए पीएम आवास योजना का विस्तार करके हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण आवास की सुविधा प्रदान करेंगे।

हर घर नल से जल

हम गांवों, कस्बों और शहरों के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित करेंगे। हम तकनीक का उपयोग कर पानी की बचत और इसके सदुपयोग को सुनिश्चित करेंगे।

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास की सुविधा

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारजनों को पक्का घर देना हमारी प्राथमिकता है। पिछले दस वर्षों में इस दिशा में हमने एक सफल मॉडल स्थापित किया है। इस मॉडल पर हम तेजी से स्लम रीडेवलपमेंट करेंगे।

सभी को स्वच्छ ईंधन

हमने पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं। हम इस योजना को जारी रखेंगे और कार्यक्रम का विस्तार करेंगे।

ज़ीरो बिजली का बिल

हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए।

हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। मध्यम-वर्गीय परिवार अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम से भारत की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने एवं गुणवत्तापूर्ण तथा सुविधायुक्त जीवन के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नव मध्यम-वर्ग का सशक्तिकरण

पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की आय में हुई वृद्वि से बड़ी संख्या में परिवार नव-मध्यम वर्ग की श्रेणी में शामिल हुए हैं। हम उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मध्यम वर्ग परिवारों को हम कम दर में आवास, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी शिक्षा और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

अपने घर का सपना पूरा

हर मध्यम वर्गीय परिवार का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। पिछले दस वर्षों में हमने कई सुधार किए जिनसे घर का सपना पूरा हो सके। RERA से रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आई। हम आगे भी और कई सुधार करेंगे जिनसे मध्यम-वर्गीय परिवार के घर का सपना पूरा हो। इसमें पंजीकरण की कीमत को कम करना, निर्माण की लागत कम करना, आसानी से नक्शा पास कराना इत्यादि शामिल होंगे।

हाई वैल्यू रोजगार के अवसर

हम भारत के स्टार्टअप्स का और अधिक विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में करेंगे। इसके साथ भारत को पर्यटन हब एवं का वैश्विक केंद्र (ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर) बनाएंगे जिससे पूरे देश में हाई वैल्यू रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सर्विसेज

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

मध्यम-वर्ग परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं कम कीमत पर मिल सके इसके लिए हमने एम्स एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विस्तार किया है और जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई हैं। 315 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए है। हम इन सब व्यवस्थाओं का विस्तार करके हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के स्वस्थ जीवन की गारंटी देते हैं।

गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का विस्तार करेंगे

हम उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार एवं विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाकर शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे और नए आईआईटी, आईआईएम और एम्स भी स्थापित करेंगे। हम शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

हम आधुनिक सड़क नेटवर्क, आधुनिक रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, नए हवाई अड्डों, किफायती 5G और 6G टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करके मध्यम वर्गीय परिवारजनों के जीवन को सुगम बनाएंगे।

पर्यावरण अनुकूल शहरों का विकास करेंगे

हम पार्क, खेल के मैदान जैसे अधिक हरित स्थानों का विकास करेंगे, झीलों और तालाबों जैसे जलाशयों को पुनर्जीवित करेंगे ताकि शहरों को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के रहने योग्य सुविधायुक्त बनाया जा सके।

विकसित भारत बनाने की यात्रा में देश की नारी शक्ति की समान भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता है। हम नए कानूनी प्रावधानों और नीतियों के माध्यम से महिलाओं का गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करके उन्हें समान विकास के अवसर प्रदान करेंगे।

तीन करोड़ लखपति दीदियां

हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ेंगे

हम महिला SHG को कौशल और संसाधनों के माध्यम से आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्रों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के नए अवसर प्रदान करेंगे।

महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाएंगे

हम महिला SHG को एक जिला-एक उत्पाद, एफपीओ, एकता मॉल, एक स्टेशन-एक उत्पाद जैसी योजनाएं एवं ओएनडीसी, GeM पोर्टल से जोड़कर उनके उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

कामकाजी महिलाओ के लिए सुविधाएं

हम औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी।

खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाएंगे

हमारी महिला खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। हम महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों और सुविधाओं का विस्तार करके महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।

महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं रख-रखाव

हमने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करके महिलाओं को सम्मानजनक जीवन प्रदान किया है। अब हम महिलाओं की गरिमा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और रख-रखाव सुनिश्चित करेंगे।

महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा

एनीमिया, स्तन कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, सर्वाइकल कैंसर जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर, महिलाओं के स्वस्थ जीवन के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। एक विशेष अभियान चलाकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को पूर्णता से दूर करेंगे।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम का क्रियान्वयन हमने वर्षों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित किया है। हम इसे व्यवस्थित रूप से लागू करके लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करेंगे।

शक्ति डेस्क का विस्तार

हमने पुलिस स्टेशन में शक्ति डेस्क (महिला हेल्प डेस्क) स्थापित की है। अब, हम शिकायतों की समयबद्ध जांच और समाधान के लिए इनका विस्तार करेंगे।

आपातकालीन हेल्पलाइन 112

हम इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) का विस्तार करके, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाएंगे।

विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, युवा उसके महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। हमारा दृष्टिकोण ऐसा विकसित भारत बनाना है जहां प्रत्येक युवा अपने श्रम एवं कौशल क्षमता का पूरा उपयोग कर सके। हम युवाओं को सीखते हुए कमाने के अवसर देने के लिए एनईपी (NEP) के अंतर्गत एकीकृत शिक्षा प्रणाली विकसित करेंगे। हम युवाओं को एनईपी और अन्य योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के अवसरों की गारंटी देते हैं।

पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे

हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। अब, हम इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे।

पारदर्शी सरकारी परीक्षाएं

हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया है। हम आगे भी सरकारी भर्तियां समयबद्व और पारदर्शी तरीके से करते रहेंगे। हम सरकारी परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए इच्छुक प्रदेश सरकारों को भी सहयोग देंगे।

राष्ट्र निर्माण में युवा भागीदारी

हमने राष्ट्र निर्माण में युवाओं को शामिल करने के लिए मेरा युवा भारत (MY Bharat)' लॉन्च किया है, जिसमे 1 करोड़ युवा नामांकन करा चुके हैं। हम इसका विस्तार करके सरकार द्वारा शुरू की गई पहलों में युवाओं को समान अवसर प्रदान करेंगे एवं नेतृत्व कौशल और स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देंगे।

स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार करेंगे

हमने अटल टिंकरिंग लैब्स, स्टार्टअप इंडिया, हैकाथॉन और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भारत को विश्व के शीर्ष 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इस सफलता को देखते हुए हम मजबूत निवेश, मॅटरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से भारत को स्टार्टअप का एक प्रमुख और पसंदीदा केंद्र बनाएंगे। हम प्राइवेट सेक्टर की साझेदारी के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थानों में इनक्यूबेटर नेटवर्क स्थापित करेंगे, जिससे छात्रों को स्टार्टअप बनाने के अधिक अवसर मिलें।

स्टार्टअप्स फंडिंग का विस्तार करेंगे

हम स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजना का विस्तार करके स्टार्टअप्स के लिए पर्याप्त फंडिंग सुनिश्चित करेंगे. हमने अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत मेटरशिप को सफलतापूर्वक शुरू किया है, जहां 6,000 से अधिक मैंटर मौजूद हैं। हम स्टार्टअप्स के विस्तार के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मेंटर्स के साथ साझेदारी और बढ़ाएंगे. हम रक्षा और रेलवे विभागों में की गई पहलों की तर्ज पर सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक मजबूत फ्रेमवर्क तैयार करेंगे.

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

PLI और मेक इन इंडिया से मैन्युफैक्चरिंग एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र के रूप में उभरा है. इसके माध्यम से हमने इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा. मोबाइल, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में अनेक सफलताएं प्राप्त की है. हम भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम करेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश के माध्यम से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं. हम रोजगार वृद्धि के लिए यह निवेश जारी रखेंगे. हम भारत को हाई-वैल्यू सर्विसेज का हब बनाने के लिए और नए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी), ग्लोबल टेक सेंटर (जीटीसी) और ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर (जीईसी) स्थापित करेंगे. 

हमें अपने युवाओं की उद्यमशीलता पर अटूट भरोसा है. हम मुद्रा जैसी क्रेडिट योजनाओं का विस्तार करके युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त, हम तरुण श्रेणी के ऋणों को समय पर चुकाने वाले उद्यमियों के लिए मौजूदा क्रेडिट सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक करेंगे. 

पर्यटन में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे

हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विश्व में आकर्षण का केंद्र है। कनेक्टिविटी में सुधार और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण जैसे सफल प्रयासों से पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हम पर्यटन एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का विस्तार करेंगे और पर्यटन में रोजगार के नए अवसर विकसित करेंगे। संयुक्त परिवार हमारी मजबूत सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का अहम रूप है। बदलते कालखंड में समाज एक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। इन बदलती परिस्थितियों में हमारी सामाजिक परम्पराओं से प्रेरणा लेकर, आधुनिक समय में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं सम्मान पूर्वक जीवन के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। हम इन सभी कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगे ताकि वरिष्ठ नागरिक एक सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत

हम वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत में शामिल करके गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। हम राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक पोर्टल शुरू करेंगे। इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपने ज्ञान और अनुभव को सभी के साथ साझा कर सकेंगे। हम पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य आवश्यक सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाएंगे। हम वरिष्ठ नागरिकों को यूपीआई और अन्य ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे वह ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सके। हम नियमित आयुष कैम्प आयोजित करके वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन के लिए आयुर्वेद योग और अन्य पारंपरिक पद्वतियों से सम्पूर्ण चिकित्सा समाधान प्रदान करेंगे। हम वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को और सुविधाजनक बनाने के लिए सुगम पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (सार्वजनिक संरचना एवं परिवहन प्रणाली) लागू करेंगे। हम विभिन्न प्रदेश सरकारों के साथ काम करके वरिष्ठ नागरिकों के लिए भावपूर्ण एवं सुगम तीर्थ यात्रा की व्यवस्था करेंगे। 

पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती प्रदान करेंगे

किसानों का सम्मान व सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हमने पिछले दस वर्षों में सॉइल हेल्थ कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई, फसल बीमा, आसानी से बीज की उपलब्धता जैसी विभिन्न नीतियों एवं पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत सीधे उनके खातों में वित्तीय सहायता प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाया है। हमने एमएसपी में भी लगातार वृद्धि की है। हम आगे भी अपने किसान परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।  हमने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है। हम किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम फसल के नुकसान का शीघ्र और सही मूल्यांकन, समयबद्व भुगतान और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करेंगे। हमने प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की है। हम समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि को जारी रखेंगे। हम भारत को दाल (जैसे अरहर, उड़द, मसूर, मूंग और चना) और खाद्य तेल (जैसे सरसों, सोयाबीन, तिल और मूंगफली) के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाएंगे। हम अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करके पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे। साथ ही प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी आवश्यक सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित करेंगे। इन क्लस्टर्स में भंडारण और वितरण की सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। 

श्री अन्न सुपरफूड

हम अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की सफलता के आधार पर खाद्य सुरक्षा. पोषण सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री अन (मिलेट्स) को बढ़ावा देंगे और भारत को अंतरराष्ट्रीय मिलेट हब बनाएंगे। हमने मिलेट (श्री अन्न) को विश्व में मान्यता दिलाई है। अब हम श्री अन्न को विश्व सुपरफूड के रूप में स्थापित करेंगे। हम छोटे किसानों को मिलेट की खेती करने के लिए प्रोत्साहन देंगे। हम श्री अन्न की पौष्टिकता और स्वास्थ्य के लाभों को रेखांकित करने के लिए अनुसंधान और जागरूकता को भी बढ़ावा देंगे। हम प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत लाभकारी खेती, पर्यावरण संरक्षण एवं खाद्य और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। हमने उचित मूल्य समर्थन के साथ फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया है। इसे आगे बढ़ाते हुए, हम कृषि को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने के लिए फसल विविधीकरण का और विस्तार करेंगे। हम भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉटिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और फूड प्रोसेसिंग जैसी कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर की एकीकृत योजनाओं के समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे।

सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

हमने पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 25.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में वृद्धि की है। हम कुशल जल प्रबंधन के लिए टेक्नोलॉजी के सही उपयोग के साथ सिंचाई क्षमताओं का विस्तार करेंगे। हम सहकारिता के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत पीएसीएस (PACS) में पर्याप्त भंडारण क्षमता विकसित करेंगे। हम इसे ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, प्रोसेसिंग और पैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ पूरा करेंगे। हम कीटनाशक के प्रयोग, सिंचाई, सॉइल हेल्थ, मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि सैटेलाइट लॉन्च करेंगे। हम कृषि में सूचना की विसंगति को हटाने और किसान केंद्रित समाधान एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे। हमने अब तक 25,000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए हैं। हम अब कृषि मशीनरी और उपकरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कस्टम हायरिंग केंद्रों की संख्या दोगुनी करेंगे। हमने अपने किसानों को डिजिटल समाधान प्रदान करने के लिए केवीके को अपग्रेड किया है। अब, हम सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को कौशल विकास के वन-स्टॉप सेंटर में अपग्रेड करेंगे। 

पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का विस्तार

हमने सभी कृषि इनपुट और सेवाएं प्रदान करने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को वन स्टॉप सेंटर के रूप में स्थापित किया है। हम पीएम किसान समृद्वि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करेंगे। हम किसानों को अच्छी क्षमता और बदलती जलवायु में काम आ सकने वाले प्राकृतिक बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कृषि भूमि को उपजाऊ बनाए रखने में नैनो यूरिया की बहुत अहम भूमिका है। हम इसके उपयोग का और विस्तार करेंगे। हम अगले पांच वर्षों में चारा बैंकों, दूध परीक्षण प्रयोगशालाओं, बल्क मिल्क कूलर और दूध प्रसंस्करण की सुविधाओं के साथ गांवों में डेयरी सहकारी समितियों के नेटवर्क का विस्तार करेंगे। हम देशी पशुओं की प्रजातियों का संरक्षण करेंगे, और उनकी उत्पादकता बढ़ाने और उनके जेनेटिक डायवर्सिटी को संरक्षित करने के प्रयास करेंगे। हम फुट एवं माउथ डिजीज (एफएमडी) की रोकथाम करेंगे और टीकाकरण अभियान के माध्यम से ब्रुसेलोसिस को भी नियंत्रित करेंगे।

पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार

हम मत्स्य पालकों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण, वित्तीय सहायता और कौशल विकास जैसी पहलों का विस्तार करेंगे। हमारे प्रयासों का उद्देश्य मत्स्य पालक परिवारजनों का सशक्तिकरण और देश में नीली क्रांति को आगे बढ़ाना है। हम मछली उत्पादन और सीफूड निर्यात को बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार करेंगे। हम शीघ्र और सही मूल्यांकन, समयबद्व भुगतान और त्वरित समस्या समाधान को तकनीक के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए हम पीएम मत्स्य सम्पदा योजना का विस्तार करके बीमा कवरेज को बढ़ाएंगे। हम तटीय समुदाय की महिलाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान देते हुए मछली पालन आदि क्षेत्रों में प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित करेंगे। मत्सय पालकों के आय बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत सी-वीड की खेती को बढ़ावा देंगे। हम भारत में मोती उत्पादन को प्रोत्साहन देकर मत्सय पालकों की स्थायी आजीविका के अवसर सुनिश्चित करेंगे। हम न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्रों और ब्रूड बैंकों के नेटवर्क की स्थापना से मत्स्य पालन क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाएंगे। हम मछुआरा समुदाय की सुरक्षा एवं अन्य सेवाओं के लिए सैटेलाइट इमेजरी का एक विशेष कार्यक्रम शुरू करेंगे। हम मछली पालन में तटीय और जलीय प्राणियों के रोगों से निपटने, मछलियों के खाने एवं उनके विकास की जांच के लिए तकनीकी का उपयोग करेंगे। हम मछली पालन और एक्वाकल्चर के प्रबंधन के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे।

View PDF

    follow google news