लाइव

Lok Sabha Polls 2024 LIVE Updates: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को भी दिया टिकट, देखिए नई लिस्ट

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 10 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में स्टार नेता कन्हैया कुमार को भी जगह मिली है. देखिए कांग्रेस ने किसे कहां से दिया टिकट

Kanhaiya Kumar
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार. (आजतक फोटो)

News Tak Desk

14 Apr 2024 (अपडेटेड: 14 Apr 2024, 09:29 PM)

follow google news

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 10 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में स्टार नेता कन्हैया कुमार को भी जगह मिली है. देखिए कांग्रेस ने किसे कहां से दिया टिकट

Read more!

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:33 PM • 14 Apr 2024

    कांग्रेस ने मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार को उतारा

    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 10 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में स्टार नेता कन्हैया कुमार को भी जगह मिली है. कांग्रेस ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज को मैदान में उतारा है. कन्हैया कुमार को भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर (एससी) सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस की पूरी लिस्ट यहां नीचे देखिए...

     

  • 12:26 PM • 14 Apr 2024

    बीजेपी मेनिफेस्टो पर पवन खेड़ा का तंज, बोले: 2014, 2019 में कोई हिसाब नहीं दिया और नया डाल दिया

    बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बोला हमला,  कहा कि 'इससे पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की 'बीमारी' नहीं हुई. आपने 2014 में क्या कहा, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और आपने नया डाल दिया. 2019 में 'जुमले' और गोलपोस्ट और 2024 में आप 2047 के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने (भाजपा) घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, जहां आप होंगे, क्या आप वहां सरकार में होंगे? 5 साल का हिसाब देना चाहिए... वे इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं लेकिन अब उन्होंने इतना झूठ बोला है कि कोई उन पर भरोसा नहीं करता है.

    इसपर आगे बोलते हुए पवन ने बोला कि '(पीएम मोदी) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बाल सफेद करता हूं, हुजूर आप सिर्फ आपके बाल सफेद नहीं होते, आप खुद को एक सफेदपोश व्यक्ति के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं'

     

  • 11:42 AM • 14 Apr 2024

    बीजेपी के घोषणापत्र पर भरोसा करना ठीक नहीं: खरगे

    बीजेपी द्वारा मेनिफेस्टो जारी किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे, एमएसपी बढ़ाएंगे और कानूनी गारंटी देंगे - यही है उनकी गारंटी. उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया जिससे देश के सभी लोगों को फायदा हो. युवा रोजगार ढूंढ रहा है. उन्हें महंगाई, बेरोजगारी की चिंता नहीं है. 10 साल में यह आदमी गरीबों के लिए कुछ नहीं कर सका, उनके घोषणापत्र पर भरोसा करना सही नहीं है. इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है.'

     

  • 10:19 AM • 14 Apr 2024

    PM मोदी बता रहें संकल्प पत्र की हर डिटेल

    बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो लॉन्च कर दिया है. बीजेपी इसे संकल्प पत्र कहती है. पीएम मोदी इसके सारे डिटेल बता रहे हैं. यहां नीचे दिए गए वीडियो में देखिए LIVE

  • 10:14 AM • 14 Apr 2024

    ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ: PM मोदी

    भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ - युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है: पीएम मोदी.

     

  • 09:57 AM • 14 Apr 2024

    PM मोदी बोले- आज बहुत ही शुभ दिन है

    PM मोदी ने कहा, "आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है... आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं."

     

  • 09:43 AM • 14 Apr 2024

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा का संकल्प पत्र प्रस्तुत किया

    राजनाथ सिंह ने कहा- '4 लाख सुझाव NAMO ऐप के माध्यम से भी आए और करीब 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से आए... सभी बातों पर बहुत ही गंभीरतापूर्वक विचार हुआ है. हर विषय का 360 डिग्री विश्लेषण करने के बाद हमने विषयों को 24 समूह में बांटा है... मुझे पूरा विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम यहां रख रहे हैं वो 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को विस्तृत भी करेंगे, आकार भी देंगे और इसे साकार करने में भी ये मददगार साबित होंगे.'

     

  • 09:34 AM • 14 Apr 2024

    राजनाथ सिंह बोले- मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी

    पीएम मोदी की मौजूदगी में जारी हो रहा बीजेपी का संकल्प पत्र. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया हुआ हर वादा पूरा किया है. चाहें 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणापत्र हो पीएम  मोदी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है. जब पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे तो उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था... पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें उसे हम पूरा करें...  मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में जो भी संकल्प हमने लिए आज 2024 तक उन सबको पूरा करने में हमने कामयाबी हासिल की है."

     

  • 09:13 AM • 14 Apr 2024

    PM मोदी की मौजूदगी में जारी होगा BJP का मैनिफेस्टो, बोल रहे हैं जेपी नड्डा

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- 'हम जानते हैं कि आज संकल्प पत्र का लोकार्पण होगा. लेकिन हम सबको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि भाजपा और शुरू में जनसंघ काल से एक विचारधारा आधारित पार्टी होने के नाते, उन विचारों को लगातार आगे बढ़ाते हुए वैचारिक अधिष्ठान की यात्रा में हम सब लोग सम्मिलित हैं. हर बार जब चुनाव आता है, तो उसी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाने का काम हम सब लोगों ने किया है.'


     

  • 09:07 AM • 14 Apr 2024

    BJP जारी कर रही संकल्प पत्र, BJP HQ में बड़ा आयोजन

    BJP जारी कर रही संकल्प पत्र, BJP HQ में बड़ा आयोजन

     

  • 09:06 AM • 14 Apr 2024

    PM मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.

     

  • 08:55 AM • 14 Apr 2024

    जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा मुख्यालय पहुंचे

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना 'संकल्प पत्र' जारी करने वाली है.


     

  • 08:53 AM • 14 Apr 2024

    अनुराग ठाकुर भाजपा मुख्यालय पहुंचे

    लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना 'संकल्प पत्र' जारी करेगी. इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

     

  • 08:43 AM • 14 Apr 2024

    पीएम मोदी जारी करेंगे BJP का मैनिफेस्टो, देखिए LIVE

    पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते वक्त मौजूद रहेंगे. न्यूज Tak के यूट्यूब चैनल पर इस कवरेज को लाइव देखा जा सकता है. 

  • 08:29 AM • 14 Apr 2024

    बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर “संकल्प पत्र” जारी करेगी

    आज बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर “संकल्प पत्र” जारी करेगी. बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम लाइन हैं “ मोदी की गारंटी” हैं साथ 2047 में में विकसित भारत बनाने के लिए बीजेपी “ हर पल देश के लिए 24*7 for 2047 तैयार.

follow google news