Voter List Revision: गया में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के नाम पर BLO ले रहा था रिश्वत, वायरल वीडियो के बाद FIR दर्ज

गया में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को मतदाताओं से फॉर्म भरने और ऑनलाइन करने के नाम पर पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद, जिला प्रशासन ने बीएलओ को हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Voter List Revision
Voter List Revision

न्यूज तक

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 05:43 PM)

follow google news

वोटर लिस्ट रिवीजन का काम पूरे जोरों पर चल रहा है, लेकिन गया जिले के मानपुर इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है. यहां नौरंगा उर्दू मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 119 पर तैनात बीएलओ (Booth Level Officer) गौरी शंकर मतदाताओं से वोटर फॉर्म ऑनलाइन कराने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे. किसी ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Read more!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीएलओ साहब वोटरों से ₹20 से लेकर ₹40 तक वसूल रहे हैं. जब एक युवक ने इसका विरोध किया और कैमरा सामने लाया तो गौरी शंकर पहले तो कहने लगे कि "अरे भैया, चाय-पानी के लिए लिए थे", फिर बोले "अगर आपत्ति है तो पैसा लौटा देते हैं."

वीडियो में युवक बार-बार पूछता है कि “काहे लीजिएगा फार्म का पैसा?”, लेकिन बीएलओ साहब कोई साफ जवाब देने के बजाय पैसे वापस करने की बात करने लगते हैं और माहौल को हल्का करने की कोशिश करते हैं.

वायरल वीडियो का असर

यह वीडियो 13 जुलाई 2025 का बताया जा रहा है और वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया. गया के डीएम ने तुरंत बीएलओ गौरी शंकर को हटाने और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

डीएम ने कहा, “वीडियो संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है. संबंधित बीएलओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है.”

अब सवाल यह उठता है

इस वीडियों के सामने आने के बाद सवाल ये उठने लगा है क्या हर जगह इसी तरह मतदाताओं से पैसे लिए जा रहे हैं? क्या ये चुनाव आयोग के नियमों की खुलेआम धज्जी उड़ाना नहीं है? अगर आपके क्षेत्र में भी ऐसी कोई घटना हो रही है, तो चुप मत रहिए. आवाज उठाइए, वीडियो बनाइए और सही जगह शिकायत दर्ज कराइए. मतदाता बनना आपका अधिकार है, इसके लिए कोई पैसा नहीं देना चाहिए.

इनपुट- पंकज कुमार, गया

    follow google newsfollow whatsapp