करोड़पति यूट्यूबर राज शमानी सालों से हैं रिलेशनशिप में, लेकिन क्यों छुपा रखा है प्यार? अर्चना पूरन सिंह के घर हुआ खुलासा!
न्यूज तक
02 Aug 2025 (अपडेटेड: Aug 2 2025 4:44 PM)
क्रिएटर और यूट्यूबर राज शमानी ने अर्चना पूरन सिंह से बातचीत के दौरान पहली बार कबूला कि वो सालों से एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी लव लाइफ को अब तक प्राइवेट रखने की वजह बताते हुए कहा कि जब कोई पूछेगा तभी बोलेंगे.
ADVERTISEMENT


1/7
|
यूट्यूब की दुनिया में राज करने वाले राज शमानी ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की अर्चना पूरन सिंह के YouTube व्लॉग्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.


2/7
|
राज शमानी यूट्युब पर बिजनेस और स्टार्टअप्स के पॉडकास्ट के लिए तो पॉपुलर हैं ही. साथ ही उन्हें अपनी समझदारी और बोलने के अंदाज के लिए भी जाना जाता हैं. उन्हें हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT


3/7
|
इस दौरान सभी के बीच मस्ती और बातचीत चल ही रही थी कि अर्चना ने राज से एक पर्सनल सवाल पूछ डाला. अर्चना कहती है, तुम दूसरों के करियर और स्टार्टअप की तो बहुत खबर रखते हो, अपनी लव लाइफ का क्या हाल है?


4/7
|
इस सवाल पर राज पहले तो मुस्कुराए, फिर बड़े ही शांत अंदाज में कहा- "हां, मैं समझ रहा हूं... लेकिन ये हिस्सा मैं अब तक प्राइवेट ही रखना चाहता हूं. " उन्होंने ये भी बताया कि वो काफी समय से एक लड़की के साथ रिश्ते में हैं.
ADVERTISEMENT


5/7
|
"एक लड़की है जो कई सालों से मेरी लाइफ में है," ये कहकर उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि तो कर दी, लेकिन नाम या कोई और जानकारी देने से साफ बचते दिखे. जब अर्चना ने पूछा कि वो इतने चुप क्यों रहते हैं, तो राज का जवाब था- "जब कोई पूछता है तभी बोलता हूं, वरना मैं नहीं बताता."


6/7
|
इस बातचीत में अर्चना खुद भी उनके स्टाइल से प्रभावित नजर आईं और बोलीं- "मैं भी कम बोलती हूं, ज्यादा हंसती हूं." दोनों के बीच की ये बातचीत काफी हल्की-फुल्की और दिलचस्प थी, लेकिन इसी के जरिए राज ने अपने फैंस को पहली बार अपने रिश्ते के बारे में थोड़ी-सी झलक जरूर दी.
ADVERTISEMENT


7/7
|
अब सवाल ये उठता है कि एक ऐसा शख्स जो सोशल मीडिया पर इतना ओपन है, वो अपनी लव लाइफ को सीक्रेट क्यों रख रहा है? हो सकता है कि राज अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक बैलेंस बनाकर चलना चाहते हों और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने प्यार को अब तक कैमरे से दूर रखा.
ADVERTISEMENT
