Achyut Potdar News: "अरे भाई कहना क्या चाहते हो"... ये फेमस डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. इसे कहने वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोद्दार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने ये डायलॉग सुपरहिट फिल्म '3 Idiots' में कहा था. इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर का रोल निभाया था. बताया जा रहा है कि अच्युत पोद्दार ने 18 अगस्त को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत में शोक की लहर है.
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ समय चल रहे थे बीमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अच्युत पोद्दार का पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था. ऐसे इस बीच जब उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी तो उन्हें ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार यानी 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा.
भारतीय सेना में कर चुके हैं काम
जानकारी के अनुसार,अच्युत पोद्दार ने अपने करियर की शुरुआत देर से की थी. फिल्मों में आने से पहले वे भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में भी काम कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने 80 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर जल्द ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा बन गए.
इन सुपरहिट फिल्मों में निभाया रोल
अच्युत पोद्दार का फिल्मी सफर काफी लंबा और सफल रहा. उन्होंने तेजाब, दिलवाले, रंगीला, आक्रोश, अर्ध सत्य, परिंदा, परिणीता, ये दिल्लगी, दबंग 2, वास्तव, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 Idiots जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 3 Idiots फिल्म उन्होंने प्रोफेसरका का रोल निभाया था. अच्युत पोद्दार की इसी फिल्म का मशहूर डायलॉग 'कहना क्या चाहते हो?' आज भी लोगों को याद है. ये डायलॉग सोशल मीडिया में मीम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है. टीवी पर आने वाले शो 'वागले की दुनिया', 'भारत की खोज' और 'मिसेज तेंडुलकर' में भी अभिनय कर चुके हैं.
फैन्स और सितारों ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी ने उनके सरल स्वभाव और शानदार अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें याद किया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT