बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और He-MAN के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. IANS ने उनके निधन की खबर की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक परिवार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे 89 साल के धर्मेंद्र ने अपनी अंतिम सांसें ली. फिलहाल उनके घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं विले पार्ले श्मशान घाट में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
ADVERTISEMENT
11 नवंबर को भी सामने आई थी मौत की खबर
इससे पहले 11 नवंबर को धर्मेंद्र के मौत की खबर सामने आई थी, जिसपर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने कड़ी नाराजगी दिखाई थी. हेमा मालिनी ने भड़क पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर झूठ नहीं फैलाने को लेकर मिन्नतें की थी.
नवंबर के पहले हफ्ते से थे भर्ती
धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद नवंबर के पहले हफ्ते से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 नवंबर को वेंटिलेटर पर होने की खबर आने के बाद से वह अस्पताल के अंदर-बाहर होते रहे. उनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और डॉक्टरों ने बताया कि आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा. वह जुहू में देओल बंगले में रह रहे थे, उनके बेटे सनी देओल उनके साथ थे.
इसे लगातार अपडेट कर रहें है...
ADVERTISEMENT

