बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी कुछ साल पहले तक टाइगर श्रॉफ से अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहने के सालों बाद एक फिर फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ से हुए ब्रेकअप के सालों बाद दिशा को अपना साथी मिल गया है. ये कौन हैं इसकी चर्चा जबरदस्त है लेकिन ये दिखते कैसे हैं ये बस उनके करीबी लोग ही जानते हैं. ये चेहरा दुनिया के एक बड़े तबके के लिए आज भी अनजान हैं. ये वो हैं जिन्होंने अब तक पंजाबी इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट गाने देकर अपना नाम बनाया लेकिन चेहरा अब तक नहीं दिखाया, नाम है तलविंदर सिंह सिद्धू.
ADVERTISEMENT
लेकिन अब तक जो अनजान था वो अब दुनिया के सामने आ चुका है. मौका था कृति सेनन की बहन की शादी का जहां दिशा और तलविंदर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए और दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में आज जानेंगे क्यों दिशा का टाइगर से हुआ ब्रेकअप, अब तलविंदर से जुड़ा नाम तो एयरपोर्ट पर कैसे हुए जुदा और कैसे साइड रोल कर इंडस्ट्री में बनाया बड़ा मुकाम...
कैसे उठी दिशा और तलविंदर की चर्चाएं?
दिशा पाटनी की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है, टाइगर के बाद दिशा का नाम अलेक्जेंडर एलेक्स से जोड़ा जाता था, लेकिन उन्होंने कभी इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया. वहीं अब कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में दिशा एक मास्क पहने शख्स के साथ नजर आईं. बस फिर क्या था यहीं से अटकलों का बाजार गर्म हो गया. इस नकाबपोश शख्स के साथ दिशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जो कोई और नहीं पंजाबी सिंगर तलविंदर बताए जा रहे हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और यही नहीं कपड़ों के मामले में भी दोनों ट्विनिंग करते नजर आए. दोनों की यही वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर खिचड़ी पकने की बात
शादी के फंक्शन के बाद जब सारे सेलेब्रिटी अपने-अपने घर को रवाना हुए तो भी दोनों लगभग एक साथ ही नजर आए. इस दौरान मॉनी रॉय भी दिशा और तलविंदर के साथ नजर आईं. लेकिन देखने में जो थोड़ा अजीब था वो ये कि एयरपोर्ट पर एक दूसरे को गुड बाय करते हुए मॉनी और दिशा नजर आए, तलविंदर और मॉनी भी नजर आए लेकिन जिन्हें साथ दिखना था बस वही साथ नहीं दिखे. ऐसे जैसे एक दूसरे को जानते ही न हों. भले ही दिशा और तलविंदर ने एक दूसरे को गुड बाय न कहा हो लेकिन दोनों कई बार एक दूसरे को पलट-पलट कर देखते नजर आए, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये कहने का मौका मिल गया कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है. बाद में दोनों अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. अब तक दिशा या तलविंदर की तरफ से इस रिश्ते को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री लोगों का ध्यान जरूर खींच रही है.
दिशा और टाइगर की लव-स्टोरी
दिशा साल 2016 से 2022 तक टाइगर श्रॉफ को डेट कर चुकी हैं. खबरों की मानें तो, उस वक्त दोनों तब से लिव-इन में रह रहे थे, जब से टाइगर ने अपने पेरेंट्स जैकी और आयशा से अलग रहना शुरू किया था. दोनों के ब्रेकअप को लेकर उस वक्त Etimes ने रिपोर्ट भी की थी जिसमें उनके एक करीबी दोस्त ने बताया था कि दिशा ने टाइगर से शादी करने वाली बात कही भी थी लेकिन टाइगर ने इस बात को टाल दिया. क्योंकि उस वक्त टाइगर शादी के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.
दिशा पाटनी बनना चाहती थी साइंटिस्ट
दिशा के करियर के ग्राफ की उतार-चढ़ाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं दिशा पाटनी बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं. बहन खूशबू पाटनी अक्सर चर्चा में रहती हैं और आर्मी से रिटायर हैं, पिता जगदीश सिंह पाटनी उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट की पोस्ट पर काम कर चुके हैं, जो अब रिटायर हो चुके हैं. वैसे दिशा का सपना भी एक्ट्रेस बनने का नहीं, बल्कि साइंटिस्ट बनने का था. इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू की लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कॉलेज के दिनों में दिशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, लखनऊ में कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के दौरान उन्हें मिस कॉलेज चुना गया. यहीं से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने मिस लखनऊ कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया, जिसे उन्होंने जीत लिया. इसके बाद दिशा पैंटालून मॉडल हंट में फर्स्ट रनर-अप रहीं.
फिल्मी जगत में दिशा की एंट्री
साल 2013 में दिशा ने फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट में भाग लिया और वहां भी वह फर्स्ट रनर-अप रहीं. साइंटिस्ट बनने का सपना देखने वाली दिशा अब मॉडलिंग की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रही थीं. उन्हें ऐड फिल्मों में काम मिलने लगा और महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला फोटोशूट कराया, जिसमें उनका लुक काफी अलग और आकर्षक नजर आया. साल 2015 में दिशा कैडबरी डेयरी मिल्क के एक विज्ञापन में दिखाई दीं. इसी साल उन्होंने एक मोबाइल कंपनी के ऐड में भी काम किया. इन ऐड्स को देखकर तेलुगु फिल्म डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने दिशा को अपनी फिल्म लोफर में कास्ट कर लिया. यहीं से दिशा के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई.
कैसे मिली थी दिशा को रातों-रात पहचान?
इसके बाद 2016 में दिशा ने बॉलीवुड में एंट्री की फिल्म एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात पहचान दिला दी. जब दिशा एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आई थीं, तब उनके पास सिर्फ 500 रुपये थे. शुरुआती दिनों में किराया भरना तक उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज दिशा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस, डांस और एक्शन मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक में ट्रेंड हैं. दिशा आज बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं और वह कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि दिशा जल्द ही सुपरनेचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म होलीगार्ड्स से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: Charchit Chehra: कौन हैं 'गॉड फादर' कहे जाने वाले नदीम कुरैशी, जिनका माही विज से नाम जोड़ रहे लोग?
ADVERTISEMENT

