Charchit Chehra: क्यों जुड़ रहा डांसिंग दीवा नोरा फतेही का मोरक्को के फुटबॉलर अशरफ हकीमी से नाम? जानें डेटिंग रूमर्स की पूरी कहानी

Charchit Chehra: डांसिंग दीवा नोरा फतेही का नाम मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी से क्यों जुड़ रहा है? मोरक्को ट्रिप, फुटबॉल मैच और सोशल मीडिया एक्टिविटी से कैसे शुरू हुई डेटिंग रूमर्स की चर्चा, जानें पूरी कहानी.

Nora Fatehi dating rumours
नोरा फतेही का अशरफ हकीमी के साथ जुड़ रहा नाम(तस्वीर- सोशल मीडिया)

अनुराधा तंवर

follow google news

नोरा फतेही का फिल्मी सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसने बिना किसी गॉडफादर के, सात समंदर पार मोरक्को से भारत आकर बॉलीवुड में अपनी बड़ी जगह बनाई. हिंदी तक नहीं आती थी. आज तक कोई बड़ी हिट नोरा के नाम नहीं लेकिन कई हिट गाने नोरा के नाम पर हैं. सत्यमेव जयते का दिलबर सॉन्ग ने नोरा को बॉलीवुड में सबसे हिट आइटम नंबर एक्ट्रेस बना दिया. 

Read more!

लाखों दिलों की धड़कन हैं नोरा फतेही. अपने डांसिंग स्टेप्स से नोरा आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी डांसिंग दीवा हैं. नोरा फतेही अचानक चर्चा में आई हैं. इस बार किसी फिल्म, किसी आइटम नंबर से नहीं, पर्सनल लाइफ के कारण नोरा की चर्चा हो रही है. सुनने में आ रहा नोरा फतेही का घर बसने जा रहा है. नोरा की जिंदगी में कोई आया है जो बन सकता है रियल लाइफ दिलबर. इसीलिए हमारी चर्चित चेहरा बनी हैं नोरा फतेही. 

क्यों उठी नोरा और हकीमी के डेटिंग की चर्चा?

नोरा फतेही इन दिनों मोरक्को के बड़े फुटबॉलर अशरफ हकीमी के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं. नोरा फतेही की जिंदगी में कोई दिलबर आ रहा है, लोगों का ध्यान तब गया जब नोरा फुटबॉल मैच के लिए मोरक्को गईं. नोरा को  अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (AFCON 2025) में कैमरून के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में  मोरक्को की टीम को चीयर करते हुए देखा गया तो हकीमी से रिश्ते की खबरों को और हवा मिली. मोरक्को की नेशनल टीम के कप्तान अशरफ हकीमी ही हैं. हालांकि अशरफ हकीमी ने या नोरा फतेही ने न तो रिलेशनशिप को लेकर चल रही चर्चाओं को न तो डिनाय किया, न कन्फर्म किया. 

इंस्टाग्राम से भी रिलेशनशिप के बारे में लोगों को बातें बनाने का मौका मिला है. मैच के बाद नोरा ने इंस्टा पोस्ट किया जिसे अशरफ हकीमी ने लाइक किया और इसे एक नए रिलेशनशिप की शुरुआत मान ली गई. उनका पुराना इंटरव्यू भी वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने अशरफ हकीमी को अपना फेवरेट फुटबॉलर बताया था. चूंकि नोरा फतेही अब तक सिंगल हैं और अब तक किसी से नाम नहीं जुड़ा तो लोगों ने मान लिया कि दिलबर गर्ल को मिल गया दिलबर. गल्फ न्यूज समेत कई बड़े इंटरनेशनल पेपर ने नोरा और अशरफ हकीमी की रिलेशनशिप का अनुमान लगाया है.

कौन है अशरफ हकीमी?

मोरक्को के लिए अशरफ हकीमी बहुत बड़ा नाम है. अफ्रीका के बड़े फुटबॉलर माने जाते हैं. मैड्रिड में पैदा हुए पिछले साल हकीमी को अफ्रीकी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था. क्रेडिट दिया जाता है कि हकीमी ने ही 2022 के फीफा  वर्ल्ड कप में मोरक्को को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया. पहली बार कोई अफ्रीकी देश फीफा में इतने ऊपर तक पहुंचा. अशरफ हकीमी के माता-पिता मोरक्को के अरब मूल से हैं, जिसके चलते हकीमी ने भी मोरक्को टीम चुनी. हालांकि उनकी पैदाइश मैड्रिड में हुई. हकीमी ने रियल मैड्रिड एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर दुनिया के टॉप फुटबॉलर्स में जगह बनाई. 

अशरफ की लव-लाइफ

हो सकता है नोरा फतेही और अशरफ हकीमी का साथ दिखना और चीयर करना कोई प्रोफेशनल मामला हो लेकिन पर्सनल मामला बनने में बड़ी अड़चन है. अशरफ हकीमी शादीशुदा होने के बाद तलाकशुदा हुए. बड़े विवाद में भी फंसे. उन्होंने स्पेनिश एक्ट्रेस हिबा अबौक से 2020 से शादी की थी. दो बेटे अमीन और नईम भी हुए लेकिन 2023 में दोनों सेपरेट हो गए. 2023 में पेरिस में हकीमी पर रेप का आरोप लगा जिसकी जांच अब तक चल रही है. अशरफ हकीमी का दावा है कि आरोप ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के इरादे से लगाए गए हैं. 

नोरा से 6 साल छोटे है हकीमी

जब नोरा के साथ हकीमी के डेटिंग रूमर्स फैले तो लोगों ने अशरफ की रेप वाली फाइल निकाल दी और सवाल उठा रहे हैं. एक और सवाल ये भी कि नोरा अपने से 6 साल छोटे उम्र के लड़के के साथ कैसे जा सकती हैं. अशरफ हकीमी 27 साल के हैं. उनकी डेट ऑफ बर्थ नवंबर 1998 की है जबकि नोरा की बर्थ ऑफ ईयर 1992 है और वो इस समय 33 साल की हैं. अशरफ हकीमी की नेटवर्थ 350 करोड़ से ज्यादा मानी जाती है जबकि नोरा करीब 40 करोड़ की मालकिन मानी जाती हैं.

कनाडा में जन्मी नोरा कैसे पहुंची इंडिया?

नोरा फतेही कम से कम तीन देशों की हैं. मोरक्कन फैमिली से हैं इसलिए मोरक्को मूल की मानी जाती हैं लेकिन जन्म कनाडा में हुई. भारतीय इसलिए कि उनकी मां भारतीय मूल की हैं. टोरंटो से पढ़ने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी डिग्री के लिए एडमिशन लिया लेकिन डिग्री पूरी नहीं की. कॉलेज छोड़कर ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट कंपनी के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन करके मॉडलिंग करने लगीं. उसी कंपनी के असाइनमेंट के लिए भारत आई और फिर लौटकर नहीं गईं. 

नोरा को कैसे मिली पहचान?

कहा जाता है कि तब 5 हजार रुपये लेकर नोरा ने मुंबई में कदम रखा था, लेकिन आंखों में सपने बड़े थे कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना है. हिंदी नहीं आती थी. विदेशी दिखती थी इसीलिए कई ऑडिशन में रिजेक्ट होती रहीं. बॉलीवुड लाइफ डाट काम की रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रगल के दिनों में नोरा 9 लड़कियों के साथ रहती थीं. पैसे कमाने के लिए वेट्रेस और टेलीकॉलर का भी काम किया. इसी के साथ लगातार ऑडिशन देती रहीं. 2014 में पहली फिल्म मिली रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस. फिल्म तो मिली लेकिन सक्सेस नहीं मिली. एक्ट्रेस बनने का सपना टूटने लगा. बड़ी पहचान रियलिटी शो 2015 के बिग बॉस 9 में जाने से मिली. बिग बॉस में  3 हफ्तों तक रहकर नोरा बाहर हुईं. उन्होंने एक और रियलिटी शो झलक दिखला जा चुना. 

फिर 2018 में जॉन अब्राहम लेकर आए सत्यमेव जयते. फिल्म की कहानी तो देशभक्ति टाइप थी लेकिन एंटरटेनमेंट के लिए एक आइटम सॉन्ग रखा था. उसी एक डांसिंग आइटम सॉन्ग ने नोरा फतेही को बॉलीवुड में जमा दिया. दिलबर ने यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए. हालांकि उस रोल में नहीं जिसकी तलाश में नोरा मुंबई आई थी. नोरा का दिलबर सॉन्ग तहलका मचा गया. फिर तो नोरा ने हिट आइटम नंबर्स की लाइन लगा दी. ओ साकी साकी, गर्मी और एक तो कम जिंदगानी-नोरा के ग्लैमरस अवतार ने बवाल मचा दिया. 

एक्ट्रेस बनने का सपना लेकिन बन गई डांसर

जो हो रहा था अच्छा था लेकिन नोरा के सपनों से उलट था. नोरा को लोग सिर्फ एक डांसर के रूप में देखने लगे. नोरा को एक्ट्रेस बनना था. अपना काम करते हुए उन्होंने ऐसी पिक्चरें की जहां उन्हें एक्ट्रेस की पहचान मिली. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, स्ट्रीट डांसर 3D, मडगांव एक्सप्रेस' (2024) में उन्होंने एक्ट्रेस के सारे रोल प्ले किए लेकिन जंजीर टूट नहीं रही कि नोरा डांसिंग क्वीन हैं, एक्टिंग क्वीन नहीं. अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के साथ काम करके भी नोरा को वो नहीं मिल रहा जो उन्हें दिल से चाहिए.

नोरा फतेही आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना  स्टारर हॉरर कॉमेडी थम्मा में आइटम सॉन्ग दिलबर की आंखों का पर डांस करते हुए दिखी थीं. डांसिंग दीवा, डांसिंग क्वीन की इमेज छूटे नहीं छूट रही है. नोरा फतेही की कहानी बहुत इंस्पायरिंग इसलिए मानी जाती है कि उन्होंने पराए देश, पराई भाषा में खुद को स्टैबलिश किया और ये सफर आज भी जारी है. बस देखना ये है कि नोरा डांसिंग स्टार से आगे एक्ट्रेस की इमेज बना पाती हैं या नहीं.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: Charchit Chehra: कौन हैं मेलिका बराहिमी जिसने खामेनेई के जलते पोस्टर से सिगरेट सुलगाकर ईरान में भड़का दी क्रांति?

    follow google news