JLN स्टेडियम में एथलीट्स की प्रेक्टिस पर लगा ताला? दिलजीत दोसांझ के शो के बाद ये क्या हुआ

Diljit Dosanjh Concert Show in JLN Stadium: एथलीट बेअंत सिंह ने इस हालात पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें स्टेडियम में बिखरी गंदगी, रनिंग ट्रैक भीगी हुई है और गंदगी से भरी हुई है. इसके कारण स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथ्लीट्स को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

Diljit Dosanjh show in Delhi JLN stadium
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JNL) में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद का हाल.

शुभम गुप्ता

• 04:13 PM • 29 Oct 2024

follow google news

Diljit Dosanjh Concert Show in JLN Stadium: देश की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक कॉन्सर्ट हुआ. शो काफी ग्रेंड था. इवेंट में दिलजीत के हजारों फैंस उन्हें देखने पहुंचे. शो 2 दिन तक चला- 26 और 27 अक्तूबर. शो खत्म हुए दो दिन हो गए हैं. सोशल मीडिया पर शो खत्म होने के बाद कुछ वीडियो वायरल हैं. वीडियो में स्टेडियम के अंदर जमा हुई गंदगी का ढेर देखा जा सकता है. शो के बाद अब इस स्टेडियम की हालत देखने लायक तक नहीं है. जगह-जगह शराब की बोतलें, टूटी कुर्सियां, और सड़ा हुआ खाना पड़ा दिखाई दे रहा है. इससे स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले एथलीट्स को अपनी प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी है.

Read more!

एथलीट्स ने उठाई सफाई की मांग

एथलीट बेअंत सिंह ने इस हालात पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें स्टेडियम में बिखरी गंदगी दिखाई गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रनिंग ट्रैक भीगी हुई है और गंदगी से भरी हुई है. हमारे सहयोगी चैनल आजतक की टीम ने भी स्टेडियम का दौरा किया और वहां की स्थिति को चिंताजनक पाया. कई एथलीट्स ने बताया कि इस गंदगी के कारण उनकी प्रैक्टिस पर भी असर पड़ रहा है. इसके बाद सभी एथलीट्स ने व्यवस्था में सुधार की मांग की.

SAI और सारेगामा के बीच हुआ कॉन्ट्रैक्ट

यह कॉन्सर्ट स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और सारेगामा के बीच हुए एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत आयोजित हुआ था. इसके अनुसार ऑर्गेनाइजर ने स्टेडियम को एक नवंबर तक किराए पर लिया है. SAI ने कॉन्ट्रैक्ट में यह शर्त रखी है कि ऑर्गेनाइजर कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम को साफ-सुथरी स्थिति में उन्हें सौंप देंगे. फिलहाल, स्टेडियम में कोई स्टेट या नेशनल लेवल का टूर्नामेंट नहीं चल रहा है.  एथलीट्स शाम के समय आकर 'आओ और खेलो' योजना के तहत प्रैक्टिस कर रहे हैं.

जल्द ही साफ होगा स्टेडियम

SAI के सूत्रों ने बताया कि कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर्स ने 29 अक्टूबर तक स्टेडियम की सफाई का वादा किया है. कॉन्सर्ट में 70,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने स्टेडियम की स्थिति को बिगाड़ दिया. अब इसको साफ करने में समय लग रहा है. उम्मीद की जा रही है कि एक नवंबर तक स्टेडियम को उसी हालत में SAI को सौंप दिया जाएगा, जैसा पहले था. फिलहाल, एथलीट्स और अधिकारी स्टेडियम के जल्द साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp