नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का VIDEO वायरल, जब खुशी के मारे दुल्हन के छलक पड़े आंसू

Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Marriage: एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी कर ली. नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने समारोह से आधिकारिक तस्वीरें साझा कीं हैं, इसके बाद ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी कर ली.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी कर ली.

सुमित पांडेय

05 Dec 2024 (अपडेटेड: 05 Dec 2024, 01:20 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर की शाम हैदराबाद में हुई 

point

शादी के एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जब दुल्हन खुशी से रो पड़ी 

point

अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, प्रभास आदि मेहमानों की लिस्ट में थे

Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Dreamy Marriage:  हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में 4 दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी कर ली. यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. शादी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है.

Read more!

अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी कर ली. नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने समारोह से आधिकारिक तस्वीरें साझा कीं. इसके बाद ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं.

भावनाओं से भरा मंगलसूत्र का पल

वायरल वीडियो में नागा चैतन्य, जिन्हें प्यार से ‘चाय’ भी कहा जाता है, शोभिता के गले में मंगलसूत्र बांधते नजर आ रहे हैं. इस दौरान शोभिता भावुक हो गईं, उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान भी. यह दिल को छू लेने वाला पल जिसने शादी में मौजूद हर शख्स को भावनात्मक बना दिया अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है.

शोभिता ने पहली गोल्डन कांजीवरम साड़ी

शादी के इस खास मौके पर शोभिता ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी, जिसमें लाल बॉर्डर था. अपने पारंपरिक लुक को उन्होंने खूबसूरत आभूषणों से पूरा किया. वहीं, नागा चैतन्य पारंपरिक धोती-कुर्ता में नजर आए. उनके पिता, मशहूर अभिनेता नागार्जुन भी इस खुशी के मौके पर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

अन्नपूर्णा स्टूडियो: परंपरा और विरासत का प्रतीक

यह भव्य शादी हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई. यह जगह चैतन्य के परिवार के लिए खास है. 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने इसे स्थापित किया था. बंजारा हिल्स में स्थित 22 एकड़ की यह संपत्ति तेलुगू फिल्म उद्योग की धरोहर और उनके परिवार की विरासत का प्रतीक है.

नागा-शोभिता की शादी. फोटो- नागार्जुन एक्स हैंडल

ये भी पढ़ें: 'मेरी आंखों में आंसू...' 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने शेयर भावुक VIDEO

8 घंटे लंबी पारंपरिक शादी

शादी का पूरा समारोह 8 घंटे तक चला. इसमें प्राचीन परंपराओं और सांस्कृतिक अनुष्ठानों का गहरा सम्मान किया गया. इस दौरान दोनों परिवारों ने हर रस्म को पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ निभाया. इस जोड़े ने इस साल अगस्त में सगाई की थी. उन्होंने सगाई के दिन अपनी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. इसके साथ उन्होंने तमिल संगम साहित्य ‘कुरुंथोगई’ से प्रेरित एक ए के रामानुजन का उद्धरण साझा किया था, जो उनके प्यार और संबंधों को दर्शाता था.

नागा-शोभिता की शादी. फोटो- नागार्जुन एक्स हैंडल

शादी में सितारों का मेला

इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. मेहमानों की लिस्ट में अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, प्रभास, चिरंजीवी, एसएस राजामौली और नयनतारा जैसे बड़े नाम शामिल थे. शादी के इस भावुक वीडियो को देखकर फैंस ने जोड़े को शुभकामनाएं दीं. उनके फैंस ने लिखा कि यह शादी न केवल भव्य थी बल्कि इसे देखने से भावनाओं की गहराई भी महसूस होती है.

    follow google newsfollow whatsapp