गौरव तनेजा-रितु राठी की लड़ाई थी पब्लिसिटी स्टंट? करवाचौथ मनाते दिखा कपल, अब दी सफाई

Gaurav Taneja-Ritu Rathee: गौरव तनेजा ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे वे बेसब्री से अपनी पत्नी ऋतु का इंतजार कर रहे थे. ऋतु पेशे से पायलट हैं और काम से लौटने के बाद दोनों ने मिलकर करवा चौथ मनाया.

NewsTak

शुभम गुप्ता

21 Oct 2024 (अपडेटेड: 21 Oct 2024, 04:32 PM)

follow google news

Gaurav Taneja-Ritu Rathee: यूट्यूबर गौरव तनेजा सोशल मीडिया पर 'Flying Beast' के नाम से फेमस हैं. बीते दिनों गौरव और उनकी पत्नी ऋतु राठी काफी चर्चा में रहे. सितंबर महीने में दोनों ने कई वीडियो ऐसे शेयर किए जिससे सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अटकलें तेज हो गई. लेकिन इन अफवाहों के बीच कपल करवा चौथ मनाता दिखा.

Read more!

गौरव तनेजा ने शेयर किया करवा चौथ का वीडियो

गौरव तनेजा ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे वे बेसब्री से अपनी पत्नी ऋतु का इंतजार कर रहे थे. ऋतु पेशे से पायलट हैं और काम से लौटने के बाद दोनों ने मिलकर करवा चौथ मनाया. खास बात यह रही कि गौरव ने खुद अपने हाथों से ऋतु के लिए करवा चौथ पर हलवा भी बनाया.

ऋतु की मेहंदी का वीडियो हुआ वायरल

करवा चौथ से एक दिन पहले गौरव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऋतु मेहंदी लगवा रही थीं. वीडियो में गौरव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पत्नियां करवा चौथ पर मेहंदी लगवाती हैं और उसके बाद पतियों की मुश्किलें शुरू हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर पति मेहंदी में अपना नाम नहीं ढूंढ पाए, तो उनकी मुसीबत तय है.

तलाक की अटकलों पर लोगों ने किया ट्रोल

गौरव और ऋतु के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ पोस्ट डाली थीं. इनमें उन्होंने एक-दूसरे पर इशारों-इशारों में कई आरोप लगाए थे. इससे लोगों को लगने लगा था कि कपल तलाक लेने जा रहा है. लेकिन जब कपल करवा चौथ पर साथ नजर आया, तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि यह सब फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक ड्रामा था और फैंस को गुमराह किया गया.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर गौरव तनेजा और रितु राठी लेंगे तलाक? प्रेमानंद महाराज के वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

ये भी पढ़ें: Youtuber गौरव तनेजा और रितु राठी के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि आ गई तलाक की नौबत?

 

वीडियो बनाकर दी सफाई

इन सब के बीच गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने तलाक और पब्लिसिटी स्टंट के मुद्दे पर विस्तार से बात की. गौरव ने यह साफ किया कि क्या ये सब वास्तव में पब्लिसिटी के लिए किया गया था या नहीं. साथ ही उन्होंने उस दिन ऋतु राठी और प्रेमानंद महाराज से जुड़े वीडियो की भी सच्चाई बताई, ताकि उनके फैंस के मन में कोई गलतफहमी न रहे.

    follow google newsfollow whatsapp