'पुष्पा-2' का जबरदस्त क्रेज, हैदराबाद में प्रीमियर पर पहुंचे अल्लू अर्जुन, बेकाबू भीड़ में महिला की मौत  

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

NewsTak

ललित यादव

• 08:41 AM • 05 Dec 2024

follow google news

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भीड़ की भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है.  

Read more!

फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.  

तीन साल का इंतजार खत्म

लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद, पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में आ गई है. फैंस की एक्साइटमेंट इस कदर थी कि हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर रात को भारी भीड़ जुट गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक महिला की जान चली गई और उसका बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.  

फिल्म की धमाकेदार शुरुआत

क्रिटिक्स ने पुष्पा 2 को शानदार बताया है. फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसने अल्लू अर्जुन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. करीब 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.  

अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रिया

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बाद इंडिया टुडे ने अल्लू अर्जुन से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि वो स्क्रीनिंग में क्यों पहुंचे थे. इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वो अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ इस खास पल को शेयर करना चाहते थे. हालांकि, इस घटना से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है.  

शो टाइमिंग को लेकर विवाद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के फैंस ने पुष्पा 2 के मिडनाइट शोज का भरपूर आनंद लिया. लेकिन बेंगलुरु में स्थिति अलग रही. कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की आपत्ति के चलते मिडनाइट शोज कैंसिल कर सुबह 6 बजे शिफ्ट कर दिए गए. यह निर्णय बेंगलुरु जिला कलेक्टर ने लिया.  

    follow google newsfollow whatsapp