क्या वाकई Korean फिल्म का रीमेक है 'सैयारा', सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग फिर भी मेकर्स क्यों हैं चुप?

फिल्म सैयारा पर कोरियन फिल्म A Moment To Remember की नकल का आरोप लगा है, जिसमें समान कहानी और भावनात्मक मोड़ देखे गए हैं. कुछ व्यूअर्स ने इसकी आलोचना की वहीं कई लोगों ने इसे एक अच्छी प्रस्तुति और भावुक कहानी बताया.

NewsTak

न्यूज तक

• 03:29 PM • 21 Jul 2025

follow google news

सोशल मीडिया पर एक फिल्म जमकर वायरल हो रही है. कोई इस मूवी को देखकर अपनी एक्स की याद में रो रहा है तो कोई अपने गर्लफ्रेंड के साथ बीच थियेटर में नाचता नजर आ रहा है. जिस मूवी की हम बात कर रहे है उसका नाम सैयारा. ये फिल्म मोहित सूरी की है इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं. 18 जुलाई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में इस फिल्म ने 3 दिन में 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.

Read more!

हालांकि फिल्म को इसके म्यूजिक और एक्टिंग के लिए सराहा जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. कई दर्शकों ने दावा किया है कि ‘सैयारा’ की कहानी कोरियन फिल्म ‘A Moment To Remember’ (2004) से बहुत मिलती-जुलती है.

क्या है मामला?

सैयारा एक रोमांटिक ड्रामा है जो क्रिश कपूर (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) की लव स्टोरी पर आधारित है. क्रिश एक गुस्सैल म्यूज़िशियन है और वाणी एक शर्मीली सी लड़की जो पत्रकार बनने की ख्वाहिश रखती है. सब कुछ ठीक चलता है जब तक वाणी को जल्दी शुरू होने वाली अल्जाइमर बीमारी का पता नहीं चलता. इसके बाद कहानी में भावनात्मक मोड़ आता है और उनका रिश्ता एक कठिन परीक्षा से गुजरता है.

इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि कोरियन फिल्म ‘A Moment To Remember’ की कहानी भी बिल्कुल ऐसी ही थी, जिसमें महिला किरदार को अल्जाइमर हो जाता है और वह अपने पार्टनर से दूर जाने का फैसला करती है लेकिन फिर भी उसका साथी उसका साथ नहीं छोड़ता.

सोशल मीडिया का रिएक्शन

अब सोशल मीडिया पर यूज़र इसे कोरियन मूवी की चोरी बताकर मोहित सूपी को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं, “कहानी के कई सीन बिल्कुल वैसे ही हैं. 

एक और यूजर ने कहा, “मोहित सूरी को कोरियन फिल्मों से कितना प्यार है! पहले Ek Villain को I Saw The Devil से इंस्पायर बताया गया था अब ये!

हालांकि कुछ लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका बचाव भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हर आर्टिस्ट एक-दूसरे से प्रेरणा लेता है. फर्क इस बात का है कि आप उसे कैसे अपने तरीके से पेश करते हैं.”

दूसरे ने कहा, “चाहे ये कॉपी हो या नहीं, पर फिल्म अच्छी बनी है. अल्जाइमर या बीमारियों पर आधारित लव स्टोरीज आम हैं क्योंकि इनसे लोगों को इमोशनल कनेक्शन मिल जाता है.”

क्या है मेकर्स की तरफ से कोई बयान?

फिलहाल सैयारा के मेकर्स ने यह नहीं बताया है कि यह कोरियन फिल्म की आधिकारिक रीमेक है या नहीं.

ये भी पढ़ें: भिनेता अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली, 700 स्टंटमैन के लिए करवाई 25 लाख की इंश्योरेंस

    follow google newsfollow whatsapp