'यीशु द जनम होया भागा वाली रात को'... क्रिसमस पर वायरल हो रहे इस गाने का आखिर क्या है मतलब?

Christmas Celebration: इस बार क्रिसमस सिर्फ चर्च तक सीमित नहीं है. सोशल मीडिया और संगीत की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. खासतौर पर पंजाबी गानों ने क्रिसमस के जश्न को एक नया आयाम दिया है. इन दिनों एक पंजाबी गाना “यीशु द जनम होया भागा वाली रात को” खूब वायरल हो रहा है.

क्रिसमस सेलीब्रेशन की धूम है.

क्रिसमस सेलीब्रेशन की धूम है.

हर्ष वर्धन

25 Dec 2024 (अपडेटेड: 25 Dec 2024, 04:25 PM)

follow google news

Christmas Celebration: सर्दी के इस खुशनुमा मौसम में चारों ओर क्रिसमस का उत्साह है. त्योहार की रोशनी, सजावट और एक-दूसरे गिफ्ट देने की खुशियां इस पर्व को विशेष बना रही हैं. मगर इस बार क्रिसमस सिर्फ चर्च तक सीमित नहीं है. सोशल मीडिया और संगीत की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. खासतौर पर पंजाबी गानों ने क्रिसमस के जश्न को एक नया आयाम दिया है. इन दिनों एक पंजाबी गाना “यीशु द जनम होया भागा वाली रात को” सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहा है.

Read more!

इसे घर-घर में सुना और पसंद किया जा रहा है. आखिर, इस गाने में जिस "भागा वाली रात" का जिक्र है, उसका क्या मतलब है? आइए इस दिलचस्प गाने का आसान भाषा में मतलब समझाते हैं... 

ये हैं इस गाने के लिरिक्स?

"यीशु द जनम होया भागा वाली रात को,
घर-घर खुशियां दी होई बरसात
यशु द जनम होया भागा वाली रात को,
घर-घर खुशियां दी होई बरसात

मरियम ने जनम दित्ता रब ने
वड्डा दिन आया जग ते
लख-लेख जी बधाइयां सार जग नू..."

आखिर इसमें भागा वाली रात का क्या मतलब है?

इस गाने में 'भागा वाली रात' का मतलब 'भाग्यशाली रात' से है. इसके जरिए यह बताया गया है कि भगवान यीशु मसीह का जन्म एक ऐसी रात को हुआ था, जिसने पूरी दुनिया को खुशियों, शांति और प्रकाश से भर दिया. यह रात न केवल मसीह के आगमन की प्रतीक है, बल्कि हर इंसान के जीवन में नई आशा और सौभाग्य लेकर आई. गाने में यीशु मसीह के जन्म को एक दिव्य और पवित्र क्षण के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो मानवता के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का स्रोत बना.

मालूम हो कि यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इस गाने पर लोग खूब मीम भी बना रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.  सकारात्मक संदेश और इस गाने की पंजाबी धुन इसे हर उम्र के लोगों के लिए खास बना रही है. सोशल मीडिया पर इसे अब तक लाखों बार सुना और शेयर किया जा चुका है.

    follow google newsfollow whatsapp