मलयालम एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक! सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रज्ञा नागरा अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Pragya Nagra reacts to her leaked video.
Pragya Nagra reacts to her leaked video. (Credit: Instagram/pragyanagra)

शुभम गुप्ता

• 12:56 PM • 08 Dec 2024

follow google news

Pragya Nagra Leaked Video: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा प्रज्ञा नागरा ने हाल ही में अपने निजी वीडियो के ऑनलाइन लीक होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस घटना के बाद प्रज्ञा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया. उसमें उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 'दुष्ट दिमागों' के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया. हालांकि वीडियो कैसे वायरल हुआ इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसने उनकी इमेज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!

कौन हैं प्रज्ञा नागरा?

प्रज्ञा नागरा के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 2022 में तमिल इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकी हैं.  प्रज्ञा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और बाद में साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. हाल ही में उनकी तेलुगू फिल्म लगम रिलीज हुई है, इसके अलावा भी वह कई पॉपुलर मलयालम फिल्मों का हिस्सा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' फिल्म ने हिंदी भाषा में रच दिया इतिहास, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख खान का बड़ा रिकॉर्ड  

क्या बोलीं प्रज्ञा?

प्रज्ञा ने अपने पोस्ट में लिखा, "अभी भी इनकार में हूं, और अभी भी उम्मीद कर रही हूं कि यह सिर्फ एक बुरा सपना है जिससे मैं जाग जाऊंगी. तकनीक हमारी मदद करने के लिए थी न कि हमारे जीवन को दुखी करने के लिए. बस उन दुष्ट दिमागों पर दया आती है जो इसका दुरुपयोग करके ऐसी AI सामग्री बनाते हैं और जो लोग इसे फैलाने में मदद करते हैं. मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि किसी अन्य महिला को इस तरह के कष्ट से न गुजरना पड़े और आप सभी सुरक्षित रहें.”

Still in denial, and still hoping that it’s just a bad dream that I will wake up from. Technology was meant to help us and not make our lives miserable.
Can just pity the evil minds who misuse it to create such AI content and the people who help spread it!

Trying to stay strong…

— Pragya Nagra (@PragyaNagra) December 7, 2024

वीडियो में कौन?

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रज्ञा नागरा अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे उनकी इमेज पर सवाल उठने लगे हैं, हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में नजर आने वाली महिला वास्तव में प्रज्ञा नागरा हैं या नहीं. इसने एक बार फिर से सेलिब्रिटी गोपनीयता और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

ये भी पढ़ें- Mamta Kulkarni ने इसलिए फिल्मों से किया किनारा, 25 साल बाद वापसी कर कही बड़ी बात!

पाकिस्तानी मॉडल की हुई थी वीडियो लीक

प्रज्ञा नागरा का वीडियो लीक होने की घटना इस बात का और उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर सितारों की गोपनीयता और सुरक्षा की चिंताएं बढ़ रही हैं। इससे पहले पाकिस्तान की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर माथिरा मोहम्मद और पाकिस्तानी एक्ट्रेस कंवल आफताब के निजी वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिससे दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

    follow google newsfollow whatsapp