Nupur Senan Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के उदयपुर के होटल राफेल्स में हो रही है. शादी से पहले हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
होटल राफेल्स को खास तौर पर वेडिंग थीम के अनुसार सजाया गया है. रॉयल डेकोरेशन, लाइटिंग और पारंपरिक सजावट से पूरा माहौल शाही महल जैसा बना गया है.
संगीत सेरेमनी में दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज
संगीत समारोह के दौरान नूपुर और स्टेबिन दोनों ने जमकर डांस किया. स्टेबिन बेन अपने खास अंदाज में स्टेज पर थिरकते नजर आए. वहीं नूपुर ट्रेडिशनल लहंगे और ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत दिखीं.
3 जनवरी को हुआ था फिल्मी प्रपोजल
स्टेबिन बेन ने 3 जनवरी 2026 को नूपुर सेनन को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं. अब उदयपुर में उनका यह ड्रीम वेडिंग फंक्शन सुर्खियों में है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 जनवरी को पहले कपल ईसाई रीति-रिवाज से शादी होगी. इसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लिए जाएंगे. परिवारों ने आपसी सहमति से दोनों संस्कृतियों को सम्मान देते हुए यह फैसला किया है.
बहन की शादी में खूब झूमी कृति सेनन
बहन की शादी में कृति सेनन हर फंक्शन में खास मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. संगीत सेरेमनी में उन्होंने भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर डांस कर सभी का ध्यान खींचा. इस दौरान नूपुर की मां भावुक नजर आईं.
नूपुर और स्टेबिन की पहचान पहले दोस्ती के तौर पर हुई थी. साल 2022 में दोनों को कई इंडस्ट्री इवेंट्स और निजी पार्टियों में साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की खबरें फैलने लगीं. हालांकि दोनों लंबे समय तक खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते रहे.
22 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं नूपुर
'फिलहाल' म्यूजिक वीडियो से मशहूर होने वाली नूपुर सेनन आज एक सफल एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन भी हैं. उनका अपना कपड़ों का ब्रांड 'NOBO' है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूपुर की कुल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है, जो उन्होंने एक्टिंग, सिंगिंग और अपने ब्रांड के जरिए कमाई है.
ADVERTISEMENT

