500 रुपये से खड़ा किया कारोबार, कुंभ में बचाई जान, कौन हैं तान्या मित्तल जो बिग बॉस में मचा रही धमाल

तान्या मित्तल एक सफल उद्यमी, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने 500 रुपये से अपने ब्रांड की शुरुआत कर ग्लैमर और बिजनेस की दुनिया में नाम कमाया, लेकिन बिग बॉस 19 में उनके दावों को लेकर विवाद और सवाल भी उठ रहे हैं.

NewsTak

कीर्ति राजोरा

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 03:21 PM)

follow google news

कुछ लोग सपने देखते हैं और कुछ लोग उन सपनों को जीते हैं, तान्य मित्तल एक ऐसा नाम है जिसने दिखा दिया कि अगर मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं होती है. 

Read more!

ये वही तान्या मित्तल है जो प्रयागराज में हुए महाकुंभ के वक्त चर्चा में आई थी, जब उनके बॉडी गार्ड्स ने लगभग 100 लोगों की जान बचाई थी कभी महज 500 रूपए से अपनी ब्रांड की शुरूआत करने वाली आज हजारों कस्टमर्स को उनकी पसंदीदा साड़ी पहुंचाती हैं. 

कभी मिस एशिया टूरिज्म रहीं तान्या यूपी और मध्यप्रदेश के टूरिज्म प्रमोट करने का भी काम कर चुकी हैं, लेकिन आज चर्चित चेहरा में उनकी चर्चा इसलिए क्योंकि वो जबरदस्त तरीके से वायरल हैं, वायरल हैं बिग बॉस से सामने आए तान्या के वो बयान जो उन्होंने अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल को लेकर दिए. 5 और 7 स्टार होटल से भी खूबसूरत घर, चांदी के बर्तनों में खाना खाने वाली और हमेशा बॉडीगार्ड से घिरी रहने वाली तान्या को लेकर ऐसे में एक्स बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर ने बड़ा खुलासा करते हुए कई दावे कर दिए.

क्या है पूरा मामला, कौन है तान्या मित्तल कई सर्जरी के बाद बनीं मिस एशिया टूरिज्म बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में

कौन है तान्या मित्तल 

एक वक्त था जब तान्या मित्तल को कोई नहीं जानता था लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी इस लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी तगड़ी फैन फोलोइंग बनाई है. आज वो इन्फ्लूएंसर के तौर पर अपनी इमेज बना चुकी हैं. ज्यादा चर्चा में वो तब आई जब महाकुंभ के दौरान उन्होंने दावा किया कि भगदड़ के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई.

इन दिनों तान्या बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं, जहां उन्हें बड़बोली और झूठी का टैग मिला है. बिग बॉस के घर में तान्या आए दिन बड़े-बड़े दावे कर रही हैं. कभी वह कहती नजर आईं कि उनकी बहुत बड़ी कंपनी और बड़ा बिजनेस है, तो कभी यहां तक कहा कि उनकी ग्वालियर में बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन क्या वाकई? 

कैसे हुई उनके करियर की शानदार शुरूआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या का जन्म एक सीरियस मेडीकल कंडीशन के साथ हुआ था, जिसे कहते हैं क्लिफ लिप एंड पैलेट, यानी होंठ और तालु का जन्म के वक्त ही फटा हुआ होना. 

पिता अमित मित्तल ग्वालियर के बिजनेसमैन हैं, इसलिए बेटी के होंट की कई सर्जरी कराई. आज कोई कह नहीं सकता कि तान्या का जन्म ऐसी किसी मेडिकल कंडीशन के साथ हुआ हो. तान्या ने अपनी स्कूलिंग ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से की. वहां से ही उन्होंने ये समझा कि दुनिया को बदलने के लिए पहले खुद को बदलना होता है.. 

इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक की पढ़ाई की लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अहसास हुआ कि उनका मन क्रिएटिविटी में ज़्यादा है, और उनकी पहचान किसी ऑफिस की कुर्सी से नहीं, बल्कि खुद के बनाए मंच से बनेगी.

सिर्फ 19 साल की उम्र में तान्या ने एक छोटा सा सपना देखा. फिर तान्या ने महज 500 रुपये के साथ शुरूआत की अपने खुद के ब्रांड की, Handmade Love by Tanya. ये एक ऐसा ब्रांड था जिसमें हाथ से बने बैग्स, एक्सेसरीज़ और गिफ्ट आइटम्स बनाए जाते थे.

इंस्टाग्राम पर डालने लगीं प्रोडक्ट की तस्वीरें

फिर तान्या ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जहाँ उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें पोस्ट कीं, लोगों से जुड़ना शुरू किया.  अपनी साड़ी को बेचा, जिसमें मॉडल भी वो खुद बनीं. धीरे-धीरे ग्राहक बढ़े और फिर एक दिन उनका ब्रांड लाखों-करोड़ों में बिकने लगा.

आज तान्या का ये ब्रांड एक सफल ब्रांड है, जिसके हज़ारों ग्राहक और लाखों फॉलोअर्स हैं. वैसे सिर्फ बिजनेस ही नहीं, तान्या का सपना था कि वो ग्लैमर वर्ल्ड में भी कदम रखें.

साल 2018 में उन्होंने Miss Asia Tourism Universe प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 31 देशों की कैंडीडेट्स को पीछे छोड़ते हुआ भारत का प्रतिनिधित्व कर खिताब जीता. ये जीत सिर्फ एक ताज नहीं थी, ये एक मैसेज था जो तान्या को देखकर सोचते थे कि ये लड़की कुछ नहीं कर पाएगी. अब तान्या मॉडलिंग, ब्रांड कोलैबरेशन और पब्लिक इवेंट्स का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.

तान्या ने इंस्टाग्राम पर बीते कुछ सालों में अपनी एक मज़बूत पहचान बनाई. आज उनके पास 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन तान्या अब सिर्फ अपनी तस्वीरें या अपनी ब्रांड के प्रोडक्ट ही नहीं डालती, वो अलग-अलग धार्मिक स्थल जाकर वहां का इतिहास बताती हैं, वहां से जुड़े किस्से कहानियां सुनाती हैं. 

इसके अलावा तान्या Girl Up और Pink Legal जैसी संस्थाओं से जुड़ी हैं जो महिलाओं के अधिकारों पर काम करती हैं.. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या ने अपने गाँव के पास एक गरीब बस्ती को गोद लिया है, जहां दो बच्चों की पूरी ज़िम्मेदारी उन्होंने उठाई है. तान्या ने TEDx जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने विचार रखे, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने डर, तकलीफ और कमज़ोरी को हथियार बना लिया.

लोग उठा रहे हैं तमाम सवाल 

शायद यही सब देखकर बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल को बुलाया गया जहां से इन दिनों उनके कई वीडियोज और दावे सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसे में तान्या के दावों पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए, जिनमें उनका कथित एक्स ब्वॉय फ्रेंड ने भी बात कही हैं. इंडियाटाइम्स.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो में एंट्री लेने से पहले वह बलराज सिंह को डेट कर रही थीं, जो खुद भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

बलराज सिंह ने अपने Youtube चैनल पर कई वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि तान्या मित्तल नेशनल टीवी पर दिखावा कर रही हैं. घर पर चांदी की बोतल में पानी पीने वाली बात पर तान्या मित्तल का मजाक उड़ाते हुए कहा, "ऐसा नहीं है, उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया है और ग्लास में भी. बलराज सिंह ने तान्या को ये वॉर्निंग भी दी कि अगर वह लंबे समय तक गेम में रहना चाहती हैं, तो उन्हें ये झूठ बोलना बंद करना होगा. इसके अलावा लव स्कूल 3 वाले माधव शर्मा ने खुद ग्वालियर जाकर तान्या मित्तल के बारे में छानबीन की और इसके बारे में वीडियो शेयर करते हुए तान्या पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का ऑडियो वायरल, महिला IPS से बोले- 'अपना नंबर दो, वीडियो कॉल करता हूं'

    follow google news