टीवी इंडस्ट्री के लिए आई बेहद दुखद खबर, फेमस अभिनेता की सड़क हादसे में मौत

टीवी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 'धरतीपुत्र नंदिनी' के चर्चित अभिनेता अमन जायसवाल का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेखक धीरज मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमन ऑडिशन के लिए जा रहे थे.

aman jaiswal

aman jaiswal

NewsTak

• 08:24 AM • 18 Jan 2025

follow google news

Aman Jaiswal Death: टीवी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 'धरतीपुत्र नंदिनी' के चर्चित अभिनेता अमन जायसवाल का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेखक धीरज मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमन ऑडिशन के लिए जा रहे थे, इसी दौरान जोगेश्वरी हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.  

Read more!

कौन थे अमन जायसवाल?  

अमन जायसवाल, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और अपने काम से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाई. 'धरतीपुत्र नंदिनी' में अमन लीड रोल निभा रहे थे, जो उन्हें घर-घर में प्रसिद्धि दिलाने वाला शो था.  

इसके अलावा, वह सोनी टीवी के शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में यशवंतराव का किरदार निभा चुके थे. यह शो जनवरी 2021 में शुरू हुआ और अक्टूबर 2023 में समाप्त हुआ. अमन ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन वाले शो 'उड़ारियां' में भी काम किया था.  

बाइक चलाने का था शौक  

अमन को बाइक राइडिंग का बहुत शौक था. वह अक्सर अपनी बाइक पर सफर करना पसंद करते थे और इंस्टाग्राम पर अपने राइडिंग के वीडियो शेयर करते थे. उनके पोस्ट्स में गिटार बजाने और गाने गाने का भी जिक्र मिलता है, जिससे पता चलता है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.  

अमन के असमय निधन से 'धरतीपुत्र नंदिनी' की पूरी टीम सदमे में है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. हालांकि, अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.  

    follow google newsfollow whatsapp