कौन हैं ईशा छाबड़ा, जो सलमान खान के घर घुसी, सुरक्षा में चूक के बीच सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है. गुरुवार की तड़के सुबह करीब 3 बजे, 36 वर्षीय मॉडल ईशा छाबड़ा सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गईं.

NewsTak

न्यूज तक

• 04:36 PM • 22 May 2025

follow google news

Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है. गुरुवार की तड़के सुबह करीब 3 बजे, 36 वर्षीय मॉडल ईशा छाबड़ा सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गईं. सूत्रों के मुताबिक, ईशा ने दावा किया कि सलमान खान ने ही उन्हें बुलाया था, जिसके बाद सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर जाने दिया.

Read more!

ईशा छाबड़ा सीधे सलमान खान के फ्लैट तक पहुंच गईं और उनके दरवाजे पर दस्तक दी. सलमान के परिवार के कुछ सदस्यों ने दरवाजा खोला. अंदर जाने के बाद ईशा ने फिर दोहराया कि उन्हें सलमान खान ने ही बुलाया है. इस पर घर के लोगों ने जांच की और पाया कि सलमान ने उन्हें नहीं बुलाया था. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ईशा छाबड़ा ने क्या बताया

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद ईशा छाबड़ा से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह खार की रहने वाली है और करीब छह महीने पहले एक पार्टी में उसकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी. उसने यह भी दावा किया कि वह सलमान के बुलाने पर ही उनके घर आई थी, जिसे सलमान के घर वालों ने साफ तौर पर गलत बताया.

महिला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ गैरकानूनी घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में ईशा छाबड़ा लिफ्ट में दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि वह बिल्डिंग के अंदर तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसकी मंशा क्या थी.

दो दिन में दूसरी घटना, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल

यह सिर्फ दो दिनों के भीतर सलमान खान के घर में घुसपैठ की दूसरी घटना है. पहले से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक अज्ञात महिला का सलमान के घर तक पहुंच जाना चिंताजनक है.

गृह राज्य मंत्री ने दिलाया भरोसा

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिली हैं और हाल ही में उनके घर पर फायरिंग भी हुई थी. इन घटनाओं के मद्देनजर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस घुसपैठ पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "सलमान खान को अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, इसी वजह से उन्हें सुरक्षा दी गई है. एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. सलमान की जान को कोई खतरा नहीं है."

इससे पहले भी हुई थी घुसपैठ

इससे पहले, 20 मई को शाम 7:15 बजे जितेंद्र कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में गैरकानूनी तरीके से घुसने की कोशिश की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलमान की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बांद्रा पुलिस को बताया कि 20 मई की सुबह करीब 09:45 बजे एक अनजान व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास घूमते देखा गया था. अधिकारी ने उसे वहां से जाने को कहा, जिस पर वह गुस्से में आ गया और अपना मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया.

शाम करीब 7:15 बजे, वही व्यक्ति दोबारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर आया और एक निवासी की कार के जरिए अंदर घुस गया. मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. जब उस व्यक्ति को पकड़ा गया, तो उसने कहा कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था, लेकिन पुलिस उसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए वह छिपने की कोशिश कर रहा था. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जितेंद्र कुमार सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp