कौन हैं माहिका शर्मा? जिसके साथ रिलेशनशिप में आए हार्दिक पंड्या, 32वां जन्मदिन साथ किया सेलिब्रेट

हार्दिक पंड्या ने अपने 32वें जन्मदिन पर मॉडल माहिका शर्मा के साथ रिश्ता कंफर्म किया है. नताशा से तलाक के दो साल बाद, हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं है. माहिका फैशन इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती हैं, जिन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है.

Hardik Mahika Sharma
Hardik Mahika Sharma

न्यूज तक डेस्क

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 08:50 AM)

follow google news

Read more!

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने 32वें जन्मदिन (11 अक्टूबर) के मौके पर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने नताशा स्टेनकोविक से तलाक के दो साल बाद अपने नए रिश्ते को आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया है. हार्दिक ने आखिरकार मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है.

इंस्टाग्राम पर किया रिश्ता ऑफिशियल

10 अक्टूबर 2025 को हार्दिक पंड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माहिका के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों समुद्र के किनारे बेहद खुश और रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में हार्दिक ने ओवरसाइज्ड जैकेट और शॉर्ट्स पहने हुए थे और उनका हाथ माहिका के कंधे पर था. वहीं, माहिका सफेद शर्ट ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. हार्दिक ने माहिका की इंस्टाग्राम आईडी को टैग करके अपने रिश्ते की पुष्टि की है.

'दिल है कि मानता नहीं'

हार्दिक ने इसके अलावा कपल की एक और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की. इसमें माहिका ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस में गॉर्जियस दिख रही थीं, जबकि हार्दिक का लुक काफी कूल और कॉन्फिडेंट था. इस पोस्ट में उन्होंने नीले रंग की 'नजर' (evil-eye) वाली इमोजी भी साझा की, जिसे सुरक्षा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा भारतीय फैशन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. 25 साल की माहिका ने ELLE और Grazia जैसी मशहूर मैगजीन्स के कवर पर अपनी जगह बनाई है. उन्होंने ‘इंडियन फैशन अवॉर्ड्स’ में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी जीता है. माहिका तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं और मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं.

फैंस को पहले से थी अटकलें

पिछले कुछ महीनों से हार्दिक और माहिका के रिश्ते की अफवाहें जोरों पर थीं. माहिका की कुछ तस्वीरों ने इन अटकलों को और हवा दी थी. कभी वह हार्दिक जैसे ही लेपर्ड प्रिंट रोब में नजर आईं, तो कभी उनकी उंगली पर हार्दिक की जर्सी नंबर ‘33’ का टैटू देखा गया. अब हार्दिक की ताजा पोस्ट ने इन सभी कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है.

    follow google news