एक्ट्रेस काजोल देवी दुर्गा के पंडाल में भक्तों पर क्यों भड़क गईं? आलिया भट्ट का रिएक्शन वायरल

Kajol Angry Viral Video: सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक्ट्रेस भक्तों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान आलिया भट्ट भी मौजूद थीं. उन्होंने इस दौरान ऐसा रिएक्शन दिया कि वो अब वायरल है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

follow google news

Kajol Angry Viral Video: काजोल इन दिनों दुर्गा पूजा पंडाल में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. आज नवमी के मौके पर काजोल के साथ आलिया भट्ट भी अपनी बहन शाहीन के साथ पंडाल में पहुंचीं. हालांकि इस दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल काजोल वहां मौजूद कुछ लोगों पर गुस्सा करते हुए नजर आईं. काजोल का गुस्सा इससे पहले भी चर्चा में रहा है, लेकिन यह वीडियो बाकी वीडियोज़ से काफी अलग है.

Read more!

पंडाल में लोगों पर भड़कीं काजोल

सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो काफी वायरल हैं. वीडियो में वह गुस्से में दिख रही हैं. आज नवमी के दिन काजोल की बहन तनीषा और आलिया भट्ट भी पूजा में शामिल हुईं. इस दौरान काजोल कुछ लोगों पर भड़कती दिखीं.इसमें काजोल वहां मौजूद लोगों पर चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल कुछ लोग मां दुर्गा की मूर्ति के पास जूते पहनकर पहुंच गए थे. इसे देखकर काजोल गुस्सा हो गईं.

माइक पर काजोल ने कहा, "साइड हो जाइए, हलो हलो, नो शूज़ प्लीज. जिन लोगों ने भी जूते पहन रखे हैं, प्लीज साइड हो जाइए और पूजा की रिस्पेक्ट कर लीजिए." इसके बाद उन्होंने भीड़ से बैरिकेट के पीछे रहने को भी कहा.

सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन

काजोल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि काजोल ने सही किया. क्योंकि जूते पहनकर मंदिर या पूजा स्थल पर जाना गलत है. एक यूजर ने लिखा, "सही कहा काजोल ने, कॉमन सेंस होना चाहिए कि शूज पहनकर नहीं जाना चाहिए." वहीं, कुछ लोग आलिया भट्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि वीडियो में आलिया हंसते हुए नजर आ रही हैं.

आलोचना भी हुई

हालांकि, कुछ लोग काजोल के इस गुस्से को गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अगली जया बच्चन आ गई हैं." वहीं, एक और ने कहा, "थोड़ा आराम से भी बोला जा सकता था. आप लोग बॉलीवुड सेलिब्रिटी क्या समझते हो?" कुछ लोगों ने काजोल के पब्लिकली गुस्सा दिखाने के तरीके की आलोचना की है.

    follow google news