Salman Khan को छोड़ Kapil Sharma के पीछे क्यों पड़ गया लॉरेंस बिश्नोई?

कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दो बार फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हमलों की वजह सलमान खान से कपिल की नजदीकी और गैंग की धमकियों को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है.

NewsTak

न्यूज तक

10 Aug 2025 (अपडेटेड: 10 Aug 2025, 04:15 PM)

follow google news

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे Caps Cafe पर एक महीने के भीतर दो बार फायरिंग की गई है. इस कैफे पर पहला हमला10 जुलाई 2025 हुआ था. उस वक्त कैफे को खुले हुए महज छह दिन ही हुए थे.

Read more!

वहीं दूसरी फायरिंग 8 अगस्त को हुई, जिसमें एक बार फिर कैफे की दीवारों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं. दोनों ही बार गोली चलाने वाला मौके से फरार हो गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

पहली फायरिंग के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. वहीं दूसरी फायरिंग के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट सामने आया, जिसमें गोल्डी ढिल्लों नामक के एक शख्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

गोल्डी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कपिल शर्मा को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन जवाब नहीं मिला, इसलिए दूसरी बार फायरिंग करनी पड़ी. धमकी में आगे कहा गया कि अलग अगर अगली बार भी उनकी बात नहीं सुनी गई, तो अगला हमला मुंबई में होगा.

कपिल के पीछ क्यों पड़े हैं ये लो

गोल्डी के जिम्मेदारी लेने के बाद एक और ऑडियो मैसेज वायरल हुआ, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरी बॉक्सर ने रिकॉर्ड किया था. इस ऑडियो ने करते हुए कहा कि कपिल शर्मा पर हमले की वजह सलमान खान से नजदीकी है.

हरी बॉक्सर ने ऑडियो मैसेज में बताया कि कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो के उद्घाटन में सलमान खान को बुलाया था और कोई भी व्यक्ति सलमान खान के साथ काम करेगा, तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

इस ऑडियो में दी गई ये धमकी सिर्फ कपिल शर्मा तक सीमित नहीं रही, बल्कि उसने साफ किया कि पूरे बॉलीवुड में जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा उसपर हमले किए जाएंगे और वह खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा.

कौन है हरी बॉक्सर

इस व्यक्ति के बारे में जो जानकारी मिली है वह यह है कि हरी बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है और वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. राजस्थान पुलिस उसकी तलाश साल 2004 से ही कर रही है. अब माना जा रहा है कि वह अमेरिका ही छिपा हुआ है और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में है.

कपिल शर्मा को दी गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है. कपिल शर्मा को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है और उनके घर और शूटिंग लोकेशंस पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई और कारण तो नहीं.

कुछ एजेंसियों का है कि सलमान खान से नजदीकी के अलावा भी दो अन्य संभावित वजहें भी हो सकती हैं. पहला- कपिल शर्मा के शो में पूर्व में सिख धर्म पर टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई गई थी. दूसरी संभावना यह है कि लॉरेंस गैंग ने कपिल शर्मा से जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) की मांग की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से की जा रही है तुलना

एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर कपिल के फैंस उनकी सेफ्टी की दुआ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस घटना की तुलना कुछ समय पहले हुई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से भी की जा रही है, जिसमें लॉरेंस गैंग ने सलमान खान से सिद्दीकी की नजदीकी को लेकर ही हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

फिलहाल इस मामले पर मुंबई स्थित अपनी जांच कर रही है. सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंटके बाहर भी कुछ महीने पहले फायरिंग हो चुकी है, जिसे लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें:करोड़पति यूट्यूबर राज शमानी सालों से हैं रिलेशनशिप में, लेकिन क्यों छुपा रखा है प्यार? अर्चना पूरन सिंह के 

    follow google news