एक कहावत बड़ी फेमस है कि माथे की एक बिंदी को कयामत काफी है. माथे की बिंदिया दुल्हन के सुहाग और इंडिया को भी सिंबलाइज करती है. हानिया की बिंदी से कयामत तो नहीं आई है लेकिन कयामत से कुछ कम बवाल जरूर हो गया है... हानिया अमीर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं लेकिन भारत में खूब फैन फॉलोइंग हैं. भारत में होली आई तो हानिया को लगा कि भारत के फैंस को बधाई देनी चाहिए. बधाई देते हुए हानिया ने कुछ ऐसा कर डाला कि भारत से लेकर पाकिस्तान तक हंगामा मच गया. इस पोस्ट में हानिया बिंदी लगाकर तरह-तरह के फनी पोज दे रही हैं और अपने दोस्तों के साथ फोटोज क्लिक करा रही हैं.. पाकिस्तान में रहकर भारतीय फैंस के लिए फोटो खिंचवाते समय हानिया आमिर ने बिंदी लगा दी. सवाल ये उठ रहा है कि हानिया ने मुसलमान हानिया आमिर ने बिंदी कैसे लगा ली. हानिया आमिर का यूं बिंदी लगाना और होली की शुभकामनाएं देना, सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े का कारण बन गया. सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है कि रमजान में बिंदी लगाना क्यों जरूरी था? ऐसे भी लोग हैं जो हानिया आमिर का बचाव कर रहे हैं. हानिया आमिर पाकिस्तान में जन्मी जरूर लेकिन हमेशा भारत के करीब रहीं. एक जमाने में दीपिका पादुकोण की फैन रहीं हानिया अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की पार्टनर बन चुकी हैं. ये सब शुरू तब हुआ जब हानिया 12-13 साल की आम लड़की हुआ करती थी. क्या है हानिया की पूरी कहानी और किस भारतीय स्टर के साथ जुड़ रहा है उनका नाम बताएंगे चर्चित चेहरा में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT